ETV Bharat / state

गोपालगंज में खाली पेट एल्बेंडाजोल खाने से 3 स्कूलों के 100 छात्र बीमार, डॉक्टर बोली- 'कुछ नहीं हुआ सभी डर गए हैं'

Student Sick In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में बच्चे बीमार हो गए. सभी को खाली पेट में कृमि की दवा खिलाई गई थी. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टर का मानना है कि सभी बच्चे डरे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज दवा खाने से बच्चे बीमार
गोपालगंज दवा खाने से बच्चे बीमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 8:43 PM IST

गोपालगंज दवा खाने से बच्चे बीमार

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तीन अलग-अलग स्कूल के करीब सौ छात्र-छात्राओं की कृमि की दवा खाने से तबीयत बिगड़ गई. सभी को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन का मानना है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. खाली पेट दवा खाने से कुछ छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. मामले की जांच की जा रही है.

गोपालगंज में दवा खाने से बच्चे बीमारः बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान और कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का अभियान शुरू किया गया है. आशा वर्करों को स्कूलों में जाकर बच्चाें को दवा खिलानी है. इस अभियान के तहत शनिवार को कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर माधो, पंचदेवरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और मध्य विद्यालय भठवा के बच्चों को दवा खिलायी गई.

पेट दर्द और उल्टी की शिकायतः दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया. एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी बीमार बच्चों को पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की टीम स्कूल में पहुंचकर कुछ बच्चों का इलाज की. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

"फाइलेरिया और कृमि की दवा खाने से करीब 10 से 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. इसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है." -गुड्डू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि

खाली पेट दवा देने से बिगड़ी तबीयतः इस संदर्भ में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा सरण ने बताया कि यह निर्देश दिया गया था की बच्चों को मिड डे मिल खाने के बाद ही दवा खिलाई जाए लेकिन खाना खाने के पहले ही बच्चों को दवा खिला दी गई है. इससे कुछ बच्चे बीमार हुए हैं. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति समान्य है. इधर चिकित्सक डॉ. सरीता का कहना है कि बच्चे डर गए हैं इसलिए बीमार हो गए हैं.

"सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई थी. कुछ बच्चे बीमार हुए हैं, जिसे देखकर सारे बच्चे डर गए हैं. और कुछ कारण नहीं है." -डॉ सरिता कुमारी

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में कृमि की दवा खाने से 150 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

गोपालगंज दवा खाने से बच्चे बीमार

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तीन अलग-अलग स्कूल के करीब सौ छात्र-छात्राओं की कृमि की दवा खाने से तबीयत बिगड़ गई. सभी को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन का मानना है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. खाली पेट दवा खाने से कुछ छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. मामले की जांच की जा रही है.

गोपालगंज में दवा खाने से बच्चे बीमारः बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान और कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का अभियान शुरू किया गया है. आशा वर्करों को स्कूलों में जाकर बच्चाें को दवा खिलानी है. इस अभियान के तहत शनिवार को कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर माधो, पंचदेवरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और मध्य विद्यालय भठवा के बच्चों को दवा खिलायी गई.

पेट दर्द और उल्टी की शिकायतः दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया. एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी बीमार बच्चों को पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की टीम स्कूल में पहुंचकर कुछ बच्चों का इलाज की. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

"फाइलेरिया और कृमि की दवा खाने से करीब 10 से 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. इसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है." -गुड्डू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि

खाली पेट दवा देने से बिगड़ी तबीयतः इस संदर्भ में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा सरण ने बताया कि यह निर्देश दिया गया था की बच्चों को मिड डे मिल खाने के बाद ही दवा खिलाई जाए लेकिन खाना खाने के पहले ही बच्चों को दवा खिला दी गई है. इससे कुछ बच्चे बीमार हुए हैं. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति समान्य है. इधर चिकित्सक डॉ. सरीता का कहना है कि बच्चे डर गए हैं इसलिए बीमार हो गए हैं.

"सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई थी. कुछ बच्चे बीमार हुए हैं, जिसे देखकर सारे बच्चे डर गए हैं. और कुछ कारण नहीं है." -डॉ सरिता कुमारी

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में कृमि की दवा खाने से 150 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.