धौलपुर: जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव खेरली में शनिवार की शाम को स्कूल से पढ़ कर लौट रहे साइकिल सवार एक 13 वर्षीय छात्र को एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी. बस की टक्कर से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों द्वारा बच्चे को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था. इलाज के लिए आगरा ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई.
मृतक बच्चे के दादा भागीरथ ठाकुर निवासी खेरली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका नाती आशीष पुत्र सुरेंद्र बदरेठा गांव में संचालित निजी स्कूल में पढ़ रहा था. शनिवार की शाम 4 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो वह साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान गांव के रास्ते में तिवरिया हनुमानजी मंदिर के पास स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी. बस की टक्कर से आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल आशीष को लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचे, जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया. इसके बाद जब परिजन उसे लेकर आगरा जा रहे थे,तब रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: बाड़मेर में बोलेरो ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर, हुई मौत - Road accident in Barmer
कंचनपुर थाने पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक होतम सिंह ने बताया कि शनिवार को निजी बस की चपेट में आने से साइकिल सवार खेरली गांव के रहने वाले 13 वर्षीय आशीष पुत्र सुरेंद्र सिंह परमार की मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.