अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर कोसी नदी में डूब कर एक छात्र की मौत हो गई. वो अपने कुछ दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था, लेकिन डूब गया. इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने राजस्व पुलिस और उसके घरवालों को दी. जिसे सुन परिजन बेसुध हो गए.
बता दें कि इन दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में कोसी नदी पर जाना खतरे से खाली नहीं है. इसके बावजूद स्कूल में छुट्टी होने के कारण कुछ दोस्त एक नदी की ओर नहाने चले गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान शिव मंदिर मटेला के पास कोसी नदी में नहाते समय उनमें से एक छात्र गोकुल सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट नदी में संतुलन खो बैठा. जिससे वो नदी में डूब गया. उसे डूबता देख उसके दोस्तों में चीख पुकार मच गई.
जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसी बीच कटारमल क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक राहुल रावत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्र के नदी में डूबने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि यह सोमेश्वर पुलिस क्षेत्र की घटना है, फिर भी राजस्व पुलिस की ओर से आपदा प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई, लेकिन तब तक छात्र का शव नदी से लोगों ने निकाल लिया था. वो शव को लेकर अपने गांव मटेला चले गए थे. इधर, सोमेश्वर थाने में इसकी कोई सूचना न होने की बात पुलिस की ओर से बताई गई.
स्कूल में हुई शोक सभा: मृतक छात्र गोकुल सिंह बिष्ट केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कक्षा 10 का छात्र था. उसके नदी में डूबने की खबर पर गुरुवार को स्कूल में शोक सभा की गई. शाेक सभा में सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों समेत पूरे स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखा. साथ ही मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं, प्रधानाचार्य मीना राणा ने बताया कि छात्र के घर भी स्कूल के स्टाफ को भेजा है.
ये भी पढ़ें-