ETV Bharat / state

बिहार के छात्र का रांची की जुमार नदी से शव बरामद, दोस्त को बचाने के चक्कर में तेज धार में बह गया था पीयूष - Student Dead Body Recovered - STUDENT DEAD BODY RECOVERED

Student drowned in Jumaar river. रांची की जुमार नदी में डूबे छात्र का शव बरामद कर लिया गया है. रविवार को घटना हुई थी और सोमवार को छात्र का शव मिला. मृतक छात्र बिहार का रहने वाला था.

Student Dead Body Recovered
एनडीआरएफ टीम और मृत छात्र की फाइल फोटो. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 2:23 PM IST

रांचीः एक छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार को गम के सैलाब में डूबो दिया. रांची के जुमार नदी को पार कर रहे अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में पीयूष पानी की तेज धार में बह गया. डूबने वाली जगह से करीब 4 किलोमीटर दूर सोमवार को पीयूष का शव बरामद हुआ है. उसकी तलाश में रविवार से ही एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी. स्थानीय गोताखोर भी तलाश कर रहे थे. पीयूष बिहार के गया जिला का रहने वाला था.

हॉस्टल की दीवार फांदकर दोस्तों संग घूमने निकला था

घटना शनिवार देर को हुई थी. जुमार नदी के बगल में संचालित मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल में 10वीं का छात्र था पीयूष सिंह. शनिवार रात करीब एक बजे चार दोस्तों के साथ हॉस्टल की दीवार फांदकर वह नदी की ओर घूमने गया था. इसी बीच नदी में गिरे अपने एक दोस्त को बचाने के लिए वह पानी में उतर गया था. इसी दौरान नदी की तेज धार में पीयूष बह गया था. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. फौरन, पीयूष के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.

अपने दोस्त को बचाने के लिए कूदा था पीयूष

सदर डीएसपी संजीव बेसरा के मुताबिक पीयूष, प्रताप कुमार, अभिषेक, वैभव और आशीष नाम के छात्र मनन विद्यालय के हॉस्टल में रहते थे. शनिवार रात करीब एक बजे पांचों छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर निकले और जुमार नदी को पार कर कहीं घूमने जाने की फिराक में थे. इसी बीच प्रताप और अभिषेक नदी पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव में प्रताप नदी में डूबने लगा. यह देखकर पीयूष उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. प्रताप को तो उसने बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया.

रांचीः एक छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार को गम के सैलाब में डूबो दिया. रांची के जुमार नदी को पार कर रहे अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में पीयूष पानी की तेज धार में बह गया. डूबने वाली जगह से करीब 4 किलोमीटर दूर सोमवार को पीयूष का शव बरामद हुआ है. उसकी तलाश में रविवार से ही एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी. स्थानीय गोताखोर भी तलाश कर रहे थे. पीयूष बिहार के गया जिला का रहने वाला था.

हॉस्टल की दीवार फांदकर दोस्तों संग घूमने निकला था

घटना शनिवार देर को हुई थी. जुमार नदी के बगल में संचालित मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल में 10वीं का छात्र था पीयूष सिंह. शनिवार रात करीब एक बजे चार दोस्तों के साथ हॉस्टल की दीवार फांदकर वह नदी की ओर घूमने गया था. इसी बीच नदी में गिरे अपने एक दोस्त को बचाने के लिए वह पानी में उतर गया था. इसी दौरान नदी की तेज धार में पीयूष बह गया था. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. फौरन, पीयूष के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.

अपने दोस्त को बचाने के लिए कूदा था पीयूष

सदर डीएसपी संजीव बेसरा के मुताबिक पीयूष, प्रताप कुमार, अभिषेक, वैभव और आशीष नाम के छात्र मनन विद्यालय के हॉस्टल में रहते थे. शनिवार रात करीब एक बजे पांचों छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर निकले और जुमार नदी को पार कर कहीं घूमने जाने की फिराक में थे. इसी बीच प्रताप और अभिषेक नदी पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव में प्रताप नदी में डूबने लगा. यह देखकर पीयूष उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. प्रताप को तो उसने बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया.

ये भी पढ़ें-

जुमार नदी में गिरे दोस्त को बचाने में मनन विद्या का छात्र पीयूष डूबा, शव नहीं खोज पाई एनडीआरएफ - Student drowned in jumaar river

रांची के जुमार नदी में डूबा स्कूली छात्र, हॉस्टल से भागकर दोस्तों संग गया था जा रहा था घूमने - student drowned in jumaar river

कोयल नदी में नहाने के दौरान तीन डूबे, एक बच्चे और पूर्व बीएसएफ जवान की मौत - Three drowned in Koel river

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.