ETV Bharat / state

PCS की तैयारी कर रही छात्रा ने किया सुसाइड, किराए के कमरे में मिला शव - Student Commits Suicide in Agra

आगरा में छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या (Student Commits Suicide in Agra) करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से सुसाइड नोट व कोई संदिग्ध सुराग नहीं मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 3:44 PM IST

आगरा : सिकंदरा इलाके में बुधवार सुबह एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. युवती बुलंदशहर की रहने वाली थी और आगरा में रहकर PCS की तैयारी कर रही थी. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. ऐसे में मोबाइल फोन के सहारे आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है.


थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर के नरोरा घाट क्षेत्र की रहने वाली वर्षा सिंह ईश्वर नगर स्थित L.I.C एजेंट तरुण प्रताप सिंह के घर में किराए पर रह थी. वर्षा आगरा में रहकर PCS की तैयारी कर रही थी. मकान मालिक तरुण सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह वर्षा के परिजनों का फोन आया था. उन्होंने वर्षा का फोन न उठने की जानकारी दी थी. उन्होंने बेटी के साथ अनहोनी को लेकर चिंता व्यक्त की. इसके बाद जब वर्षा के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसके आत्महत्या करने की जानकारी हुई. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर तत्काल पुलिस को डायल-112 पर सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर वर्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.


थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवती के फोन को कब्जे में लिया गया है. उससे आत्महत्या के मुख्य कारण का पता लगाने में मदद मिलेगी. परिजनों के आगरा पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा : सिकंदरा इलाके में बुधवार सुबह एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. युवती बुलंदशहर की रहने वाली थी और आगरा में रहकर PCS की तैयारी कर रही थी. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. ऐसे में मोबाइल फोन के सहारे आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है.


थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर के नरोरा घाट क्षेत्र की रहने वाली वर्षा सिंह ईश्वर नगर स्थित L.I.C एजेंट तरुण प्रताप सिंह के घर में किराए पर रह थी. वर्षा आगरा में रहकर PCS की तैयारी कर रही थी. मकान मालिक तरुण सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह वर्षा के परिजनों का फोन आया था. उन्होंने वर्षा का फोन न उठने की जानकारी दी थी. उन्होंने बेटी के साथ अनहोनी को लेकर चिंता व्यक्त की. इसके बाद जब वर्षा के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसके आत्महत्या करने की जानकारी हुई. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर तत्काल पुलिस को डायल-112 पर सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर वर्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.


थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवती के फोन को कब्जे में लिया गया है. उससे आत्महत्या के मुख्य कारण का पता लगाने में मदद मिलेगी. परिजनों के आगरा पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आगरा में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान, एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.