ETV Bharat / state

डॉयल 112 पर 25 से ज्यादा काल्स, उठी एक भी नहीं, छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

कानपुर के चकेरी थाना के अंतर्गत अहिरवां स्थित रेलवे ट्रैक पर दसवीं के छात्र का मंगलवार को काफी गंभीर हालत में पड़ा मिला था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस के द्वारा छात्र को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 1:27 PM IST

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरवां स्थित रेलवे ट्रैक पर दसवीं के छात्र मंगलवार यानी कल काफी गंभीर हालत में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां घुरवाखेड़ा निवासी अनीता गुप्ता के पति गुलाब चंद्र की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. पति के मौत के बाद वह घर पर ही अपने बच्चों के साथ रहती हैं. उसके परिवार में चार बेटे दीपक, विशाल, राहुल और 16 वर्षीय हर्षित है. परिजनों ने बताया कि मृतक हर्षित दसवीं का छात्र था और वह चकेरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था. वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह साइकिल लेकर घर से स्कूल के लिए निकला था. काफी समय तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो उन्होंने जांच पड़ता शुरू की. कुछ ही देर बाद जब छात्र के मौत की सूचना परिजनों को मिली. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

वहीं परिजनों ने छात्रा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि हर्षित ने डायल 112 पर करीब 25 से अधिक बार कॉल किया. उस समय हर्षित काफी बड़ी समस्या में था और पुलिस की मदद चाहा रहा था. परिजनों ने आगे कहा कि पुलिस के कॉल ना उठाने की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई.

पुलिस से मिले फोन में

वहीं इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिले छात्र को गंभीर हालत में देखकर रेलवे पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर छात्र की मौत हो गई थी. छात्र के पास से मिले फोन से पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस छात्र की मौत को लेकर कई अलग-अलग एंगल पर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः होली पर ट्रेन टिकट की टेंशन न लें, स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली, अभी कराएं बुकिंग

ये भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: बनारस में बारिश और ओले, यूपी के 8 जिलों में भी अलर्ट

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरवां स्थित रेलवे ट्रैक पर दसवीं के छात्र मंगलवार यानी कल काफी गंभीर हालत में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां घुरवाखेड़ा निवासी अनीता गुप्ता के पति गुलाब चंद्र की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. पति के मौत के बाद वह घर पर ही अपने बच्चों के साथ रहती हैं. उसके परिवार में चार बेटे दीपक, विशाल, राहुल और 16 वर्षीय हर्षित है. परिजनों ने बताया कि मृतक हर्षित दसवीं का छात्र था और वह चकेरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था. वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह साइकिल लेकर घर से स्कूल के लिए निकला था. काफी समय तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो उन्होंने जांच पड़ता शुरू की. कुछ ही देर बाद जब छात्र के मौत की सूचना परिजनों को मिली. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

वहीं परिजनों ने छात्रा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि हर्षित ने डायल 112 पर करीब 25 से अधिक बार कॉल किया. उस समय हर्षित काफी बड़ी समस्या में था और पुलिस की मदद चाहा रहा था. परिजनों ने आगे कहा कि पुलिस के कॉल ना उठाने की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई.

पुलिस से मिले फोन में

वहीं इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिले छात्र को गंभीर हालत में देखकर रेलवे पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर छात्र की मौत हो गई थी. छात्र के पास से मिले फोन से पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस छात्र की मौत को लेकर कई अलग-अलग एंगल पर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः होली पर ट्रेन टिकट की टेंशन न लें, स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली, अभी कराएं बुकिंग

ये भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: बनारस में बारिश और ओले, यूपी के 8 जिलों में भी अलर्ट

Last Updated : Mar 20, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.