ETV Bharat / state

मालिकाना हक के लिए संघर्ष: फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर किया हंगामा - UNAUTHORIZED COLONIES IN NOIDA

नोएडा में फ्लैट खरीददार पुलिस से अलझ गए, लंबे समय से कर रहे हैं संघर्ष

फ्लैट ख़रीदारों ने बिल्डरों के खिलाफ नारेबाजी की
फ्लैट ख़रीदारों ने बिल्डरों के खिलाफ नारेबाजी की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फ्लैट खरीदारों को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर 50 से अधिक सोसायटी के खरीदारों ने शनिवार को मीटिंग की, जिसमें नोएडा की सोसाइटियों के समर्थन के साथ कार रैली निकालने का निर्णय लिया गया है, रैली सेक्टर 75 से डीएम आवास तक 10 बजे निकाली जानी थी.

लेकिन पुलिस ने धारा 163 लागू होने की वजह से परमिशन नहीं दी. परमिशन न मिलने से नाराज़ फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर आकर हंगामा करते दिखे, जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

मालिकाना हक के लिए प्रोटेस्ट (ETV Bharat)

पैसा जमा करने पर भी मालिकाना हक नहीं
सेक्टर 76 स्काई टेक सोसायटी के बाहर जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारी जो कि विभिन्न सोसायटी के खरीदार हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने फ्लैट के लिए पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिल्डर और प्राधिकरण के बीच की दुश्मनी के कारण उन्हें अपने हक से वंचित किया जा रहा है.

फ्लैट ख़रीदारों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की
फ्लैट ख़रीदारों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की (ETV Bharat)

ख़रीदारों का कहना है कि, सबको पता है की रजिस्ट्री चालू हो गई है लेकिन हमारी रजिस्ट्री नहीं हो रही है, कहीं पर बिल्डर अथॉरिटी पैसे नहीं दे रहा है. इस कारण से रजिस्ट्री नहीं हो रही है, कई सोसाइटी में बिल्डर हजार रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से पैसे मांग रहा है कि हमें अथॉरिटी कार्ड ड्यू चुकाना है, जो की इल्लीगल है, इस संबंध में अथॉरिटी का कहना है कि उसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है.

प्रदर्शन करने वालों का क्या कहना है
प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं धनंजय कुमार राय कहते हैं कि हम लोग अथॉरिटी और बिल्डर की मनमानी से बहुत परेशान हैं, रजिस्ट्री नहीं हो रही है और बिल्डर रिश्वत मांग रहा है. हमें इतना पैसा दीजिए हमें अथॉरिटी को देना है, लेकिन हमें बिल्डर और अथॉरिटी से कोई लेना-देना नहीं है. हमें अपने फ्लैट्स का मालिकाना हक चाहिए, इसीलिए हम लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

फ्लैट ख़रीदारों ने बैनर लगाया हुवा था
फ्लैट ख़रीदारों ने बैनर लगाया. (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हम लोग शांतिपूर्वक डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया है, इसलिए हम लोग यहां बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रशासन का कहना है कि यहीं पर अधिकारी आ रहे हैं, और बातचीत होगी. हम लोग कि सिर्फ इतनी सी मांग है कि जो पिछली मीटिंग में तय हुआ था. उसमें क्या कार्रवाई हुई उसके बारे में लिखित में दे दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली: अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मिला मालिकाना हक, DDA के तहत विशेष शिविर आयोजित

दिल्लीः अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मिलेगा मालिकाना हक, जानें क्या दस्तावेज लगेंगे, कैसे करें आवेदन?

DDA के शिविरों में अनधिकृत कालोनियों के 6,654 लोगों ने लिया हिस्सा, मालिकाना हक के लिए ऐसे करें आवेदन

विधानसभा चुनाव से पहले फिर अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने की शुरू हुई प्रक्रिया, LG ने दिए आदेश

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फ्लैट खरीदारों को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर 50 से अधिक सोसायटी के खरीदारों ने शनिवार को मीटिंग की, जिसमें नोएडा की सोसाइटियों के समर्थन के साथ कार रैली निकालने का निर्णय लिया गया है, रैली सेक्टर 75 से डीएम आवास तक 10 बजे निकाली जानी थी.

लेकिन पुलिस ने धारा 163 लागू होने की वजह से परमिशन नहीं दी. परमिशन न मिलने से नाराज़ फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर आकर हंगामा करते दिखे, जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

मालिकाना हक के लिए प्रोटेस्ट (ETV Bharat)

पैसा जमा करने पर भी मालिकाना हक नहीं
सेक्टर 76 स्काई टेक सोसायटी के बाहर जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारी जो कि विभिन्न सोसायटी के खरीदार हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने फ्लैट के लिए पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिल्डर और प्राधिकरण के बीच की दुश्मनी के कारण उन्हें अपने हक से वंचित किया जा रहा है.

फ्लैट ख़रीदारों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की
फ्लैट ख़रीदारों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की (ETV Bharat)

ख़रीदारों का कहना है कि, सबको पता है की रजिस्ट्री चालू हो गई है लेकिन हमारी रजिस्ट्री नहीं हो रही है, कहीं पर बिल्डर अथॉरिटी पैसे नहीं दे रहा है. इस कारण से रजिस्ट्री नहीं हो रही है, कई सोसाइटी में बिल्डर हजार रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से पैसे मांग रहा है कि हमें अथॉरिटी कार्ड ड्यू चुकाना है, जो की इल्लीगल है, इस संबंध में अथॉरिटी का कहना है कि उसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है.

प्रदर्शन करने वालों का क्या कहना है
प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं धनंजय कुमार राय कहते हैं कि हम लोग अथॉरिटी और बिल्डर की मनमानी से बहुत परेशान हैं, रजिस्ट्री नहीं हो रही है और बिल्डर रिश्वत मांग रहा है. हमें इतना पैसा दीजिए हमें अथॉरिटी को देना है, लेकिन हमें बिल्डर और अथॉरिटी से कोई लेना-देना नहीं है. हमें अपने फ्लैट्स का मालिकाना हक चाहिए, इसीलिए हम लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

फ्लैट ख़रीदारों ने बैनर लगाया हुवा था
फ्लैट ख़रीदारों ने बैनर लगाया. (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हम लोग शांतिपूर्वक डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया है, इसलिए हम लोग यहां बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रशासन का कहना है कि यहीं पर अधिकारी आ रहे हैं, और बातचीत होगी. हम लोग कि सिर्फ इतनी सी मांग है कि जो पिछली मीटिंग में तय हुआ था. उसमें क्या कार्रवाई हुई उसके बारे में लिखित में दे दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली: अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मिला मालिकाना हक, DDA के तहत विशेष शिविर आयोजित

दिल्लीः अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मिलेगा मालिकाना हक, जानें क्या दस्तावेज लगेंगे, कैसे करें आवेदन?

DDA के शिविरों में अनधिकृत कालोनियों के 6,654 लोगों ने लिया हिस्सा, मालिकाना हक के लिए ऐसे करें आवेदन

विधानसभा चुनाव से पहले फिर अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने की शुरू हुई प्रक्रिया, LG ने दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.