ETV Bharat / state

कोलकाता की घटना का जबरदस्त विरोध, धौलपुर व बारां में चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - protest against Kolkata incident - PROTEST AGAINST KOLKATA INCIDENT

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड के मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन और आक्रोश देखा जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को धौलपुर और बारां में डॉक्टरों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.

PROTEST AGAINST KOLKATA INCIDENT
धौलपुर में चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार (Video ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 6:19 PM IST

धौलपुर: कोलकाता की घटना के विरोध में धौलपुर के सामान्य अस्पताल में भी पिछले दो दिन से डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल की गई, वहीं शनिवार को अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया. ऐसे में अस्पताल में दिखाने आए मरीज और उनके अटेंडर भटकते दिखाई दिए.

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में सरकार को सभी आरोपियों को पकड़ना चाहिए. उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आनंद वर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक के साथ हुई इस जघन्य घटना की सेवारत चिकित्सक संघ निंदा करता है और सरकार से मांग की जाती है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो, अन्यथा रेजिडेंट डॉक्टर की तरह सेवारत चिकित्सक भी आंदोलन में कूद सकते हैं.

पढ़ें:कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में नावां के चिकित्सकों व मेडिकल यूनियन ने जताया विरोध

मरीज हो रहे परेशान: अस्पताल में तैनात चिकित्सकों द्वारा ओपीडी का बहिष्कार किए जाने से सैकड़ों मरीज परेशान हुए. मरीज और उनके अटेंडर इधर-उधर अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन ना तो उनका परामर्श पर्चा बना और ना ही उन्हें कोई चिकित्सक मिला. ज्यादातर चिकित्सकों के कक्ष बंद थे. सुबह दस बजे से अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डॉ. रिंकू सिंह गुर्जर, डॉ. कल्पना मित्तल, डॉ. रूपेंद्र शर्मा, डॉ. सचिन सिंघल, डॉ.पवन गोस्वामी, डॉ.अश्वनी कुमार, डॉ. सुनील मीणा, डॉ.संजय मीणा एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.

बारां में जिला अस्पताल के सामने प्रदर्शन: बारां में आईएमए के आह्वान पर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक नागर के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन किया. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दीपक नागर ने बताया कि कोलकाता की घटना के विरोध में शनिवार को जिला अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सकों ने मांग की कि घटना के आरोपियों को पकड़कर शीघ्र फांसी दी जाए. उन्होंने कोलकाता में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हमले की निंदा की. इस दौरान संगठन सचिव डॉ. सोहन सिंह, डॉ.शेखर, डॉ.निशा, डॉ.नेहल, डॉ.विनीता, डॉ.लविश,डॉ.हिमांशु, डॉ.ज्योति सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.

धौलपुर: कोलकाता की घटना के विरोध में धौलपुर के सामान्य अस्पताल में भी पिछले दो दिन से डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल की गई, वहीं शनिवार को अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया. ऐसे में अस्पताल में दिखाने आए मरीज और उनके अटेंडर भटकते दिखाई दिए.

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में सरकार को सभी आरोपियों को पकड़ना चाहिए. उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आनंद वर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सक के साथ हुई इस जघन्य घटना की सेवारत चिकित्सक संघ निंदा करता है और सरकार से मांग की जाती है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो, अन्यथा रेजिडेंट डॉक्टर की तरह सेवारत चिकित्सक भी आंदोलन में कूद सकते हैं.

पढ़ें:कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में नावां के चिकित्सकों व मेडिकल यूनियन ने जताया विरोध

मरीज हो रहे परेशान: अस्पताल में तैनात चिकित्सकों द्वारा ओपीडी का बहिष्कार किए जाने से सैकड़ों मरीज परेशान हुए. मरीज और उनके अटेंडर इधर-उधर अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन ना तो उनका परामर्श पर्चा बना और ना ही उन्हें कोई चिकित्सक मिला. ज्यादातर चिकित्सकों के कक्ष बंद थे. सुबह दस बजे से अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डॉ. रिंकू सिंह गुर्जर, डॉ. कल्पना मित्तल, डॉ. रूपेंद्र शर्मा, डॉ. सचिन सिंघल, डॉ.पवन गोस्वामी, डॉ.अश्वनी कुमार, डॉ. सुनील मीणा, डॉ.संजय मीणा एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.

बारां में जिला अस्पताल के सामने प्रदर्शन: बारां में आईएमए के आह्वान पर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक नागर के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन किया. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दीपक नागर ने बताया कि कोलकाता की घटना के विरोध में शनिवार को जिला अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सकों ने मांग की कि घटना के आरोपियों को पकड़कर शीघ्र फांसी दी जाए. उन्होंने कोलकाता में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हमले की निंदा की. इस दौरान संगठन सचिव डॉ. सोहन सिंह, डॉ.शेखर, डॉ.निशा, डॉ.नेहल, डॉ.विनीता, डॉ.लविश,डॉ.हिमांशु, डॉ.ज्योति सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.