ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन - BJP Mahila Morcha demonstration - BJP MAHILA MORCHA DEMONSTRATION

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में इस समय कांग्रेस का घोषणा पत्र विवादों में बना हुआ है. भाजपा इसको लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है. इसी बीच दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा ने भी कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में बीजेपी महिला महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया. सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र में स्त्री धन पर जो हमला है वह सीधे-सीधे देश के बहुसंख्यक समाज पर हमला है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जिस तरह देश के अंदर जजिया लगाया गया था. मुगलों के राज्य में संपत्ति लूटी गई थी. इस तरह कांग्रेस की मानसिकता है, जो उनके घोषणा पत्र में आज दिख रही है.

सैम पित्रोदा का बयान सुर्खियों में: लोकसभा चुनाव में इस समय कांग्रेस का घोषणा पत्र विवादों में बना हुआ है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक बयान सुर्खियों में है. अमेरिका का जिक्र कर पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में तो विरासत टैक्स चलता है. अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की भी संपत्ति है, तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी अगर बच्चों के पास जाती है तो 55 फीसदी सरकार ले लेती है. लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है भारत में अगर कोई अरबपति इंसान मर जाता है तो उसकी जितनी संपत्ति है वह सब उसी को मिलती है.

दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाह पित्रोदा, वाह राहुल गांधी जिनका ख़ुद का पूरा अस्तित्व पूरी राजनीति पूरी पहचान केवल विरासत के कारण ही है. वो देश में विरासत लगाने की बात कर रहे हैं. राहुल जी, गरीब किसान, रेहड़ी वाला, महिलाएं जीवन भर पाई पाई जोड़े और उसकी मृत्यु होने पर उसकी आधी संपत्ति पर सरकार क़ब्ज़ा कर लेगी. कैसी विषैला सोच है आपकी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में इस समय कांग्रेस का घोषणा पत्र विवादों में बना हुआ है. भाजपा इसको लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है. इसी बीच दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा ने भी कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में बीजेपी महिला महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया. सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र में स्त्री धन पर जो हमला है वह सीधे-सीधे देश के बहुसंख्यक समाज पर हमला है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जिस तरह देश के अंदर जजिया लगाया गया था. मुगलों के राज्य में संपत्ति लूटी गई थी. इस तरह कांग्रेस की मानसिकता है, जो उनके घोषणा पत्र में आज दिख रही है.

सैम पित्रोदा का बयान सुर्खियों में: लोकसभा चुनाव में इस समय कांग्रेस का घोषणा पत्र विवादों में बना हुआ है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक बयान सुर्खियों में है. अमेरिका का जिक्र कर पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में तो विरासत टैक्स चलता है. अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की भी संपत्ति है, तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी अगर बच्चों के पास जाती है तो 55 फीसदी सरकार ले लेती है. लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है भारत में अगर कोई अरबपति इंसान मर जाता है तो उसकी जितनी संपत्ति है वह सब उसी को मिलती है.

दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाह पित्रोदा, वाह राहुल गांधी जिनका ख़ुद का पूरा अस्तित्व पूरी राजनीति पूरी पहचान केवल विरासत के कारण ही है. वो देश में विरासत लगाने की बात कर रहे हैं. राहुल जी, गरीब किसान, रेहड़ी वाला, महिलाएं जीवन भर पाई पाई जोड़े और उसकी मृत्यु होने पर उसकी आधी संपत्ति पर सरकार क़ब्ज़ा कर लेगी. कैसी विषैला सोच है आपकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.