मसूरी: मजदूर संघ द्वारा मसूरी बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग को मजदूर संघ के नाम पर आवंटित किए जाने को लेकर दिए जा रहे धरने को एसडीएम मसूरी अनामिका के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है. मसूरी मजदूर संघ ने मसूरी बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग को पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा षड्यंत्र के तहत अपने खास लोगों के नाम पर किए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं. जिसको लेकर शनिवार को मजदूर संघ ने नगर पालिका के परिसर में धरना प्रदर्शन किया. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम मसूरी अनामिका ने मजदूर संघ के पदाधिकारी को वार्ता के लिए बुलाई.
सोमवार को दोनों पक्षों को पालिका में बुलाकर पार्किंग से संबंधित कागजात जमा कर अपनी बात रखने को कहा गया. जिससे नियमों के अनुसार निर्णय लिया जा सके. मसूरी मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा ने कहा एसडीएम के आश्वासन के बाद मजदूर संघ द्वारा दिए जा रहे धरने को स्थगित कर दिया गया है. उनको अभी भी अधिशासी अधिकारी की कार्य प्रणाली पर संदेह है. उन्होंने कहा अगर मजदूर संघ की मांग को लेकर एसडीएम मसूरी द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो वह न्यायालय की शरण लेगें.
एसडीएम मसूरी अनामिका ने कहा मजदूर संघ के द्वारा बेकरी हिल एमडीडीए की पार्किंग को पूर्व पालिका की बोर्ड द्वारा षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों को दी गई है. उन्होंने कहा दोनों पक्षों को सोमवार का पालिका में बुलाकर दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं. दस्तावेज के आकलन करने के बाद न्याय संगत निर्णय लिया जा सकेगा.