सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम में अगर आपको फिलहाल कोई काम कराना है तो आप मत जाइए क्योंकि आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है. गनीमत है की बिजली, पानी और सफाई जैसी आपातकालीन सेवा चालू है. लेकिन जल्द ही वो भी बंद की जा सकती है, क्योंकि पूरा नगर निगम हड़ताल पर चला गया है. ऐसे में लोगों का काम कौन करेगा. पहले ही 3 दिसम्बर से प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर हैं और अब समस्त रेगुलर कर्मचारियों ने भी हड़ताल कर दी है.
रेगुलर कर्मचारियों ने की हड़ताल : इस हड़ताल से निगम का सारा काम काज ठप पड़ चुका है. जन्म, मृत्यु पंजीयन, भवन अनुज्ञा, राजस्व कलेक्शन, पार्टी लान की बुकिंग घर निर्माण के लिए पानी टैंकर जैसी तमाम व्यवस्था बंद है. चालू है तो सिर्फ एसेंसियल सर्विसेस जिसमें लोगों तक पेयजल आपूर्ति की जा रही है. बिजली की व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था में आंशिक हड़ताल की गई है. लेकिन बाकी के सारे काम बंद है. बड़ी बात ये है कि अगर इनकी मांगे नही मानी गई तो आगे चलकर ये आपातकालीन सेवा भी बंद कर देंगे. इस स्थिति में शहर वासियों और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
क्यों हो रही है हड़ताल : दरअसल निगम के रेगुलर कर्मचारियों का कहना है कि उनका समय मान वेतन मान, अनुकम्पा नियुक्ति जैसी कई मांगे लम्बे समय से लंबित हैं. राज्य सरकार की ओल्ड पेंशन स्कीम में भी नगरीय निकाय के कर्मचारियों को शामिल नही किया गया है. ऐसी कई समस्याओं से निगम के कर्मचारी परेशान है. उन्होंने शासन के सामने अपनी मांग हड़ताल के माध्यम से रखी है. यदि इनकी मांगे नही मानी गई तो आगे ये सभी प्रकार की सेवा में हड़ताल कर देंगे.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, पढ़िए डिटेल्स
प्रयास छात्रावास की छत से गिरकर छात्रा की मौत, कलेक्टर ने गठित की जांच समिति
स्वीमिंग पूल निर्माण दस साल बाद भी अधूरा, सियासत में फंसा विकास कार्य