ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हड़ताल खत्म, काम पर लौटे नगरीय निकाय कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां और प्लेसमेंट कर्मचारी - STRIKE ENDS IN CHHATTISGARH

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात के बाद संघ के पदाधिकारियों ने बिना शर्त हड़ताल खत्म की.

STRIKE ENDS IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में हड़ताल खत्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 4:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से मुलाकात के बाद विभिन्न नगरीय निकायों के कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां, कमांडोज और प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल नि:शर्त समाप्त कर काम पर लौट आए हैं.

बिना शर्त हड़ताल खत्म: उप मुख्यमंत्री अरुण साव से छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला/पुरूष महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. साव ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि सरकार उनकी मांगों पर संवेदनशील है.

छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए सजग और गंभीर. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम की नसीहत: अरुण साव ने संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी विषय और समस्याओं को रखने के लिए हड़ताल या आंदोलन ही उचित माध्यम नहीं है. समस्याओं को रखने के अन्य विकल्प भी हैं. आपके हड़ताल पर जाने से शहरों की महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होती हैं.

निकाय चुनाव होता प्रभावित: कर्मचारियों के हड़ताल से निकाय चुनाव भी प्रभावित हो सकता था. निकाय चुनाव के दौरान नगरीय निकाय कर्मचारियों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. वहीं स्वच्छता दीदियों के हड़ताल पर जाने से शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा था. डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद नाराज कर्मचारियों ने काम पर लौटने का फैसला किया. अरुण साव ने भी भरोसा दिलाया है कि उनकी जायज मांगों पर सरकार जरुर विचार करेगी.

संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे, लेकिन मिताननों को दिए वादे कब होंगे पूरे : मितानिन संघ
प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्लाबोल, निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से मुलाकात के बाद विभिन्न नगरीय निकायों के कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां, कमांडोज और प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल नि:शर्त समाप्त कर काम पर लौट आए हैं.

बिना शर्त हड़ताल खत्म: उप मुख्यमंत्री अरुण साव से छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला/पुरूष महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. साव ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि सरकार उनकी मांगों पर संवेदनशील है.

छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए सजग और गंभीर. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम की नसीहत: अरुण साव ने संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी विषय और समस्याओं को रखने के लिए हड़ताल या आंदोलन ही उचित माध्यम नहीं है. समस्याओं को रखने के अन्य विकल्प भी हैं. आपके हड़ताल पर जाने से शहरों की महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होती हैं.

निकाय चुनाव होता प्रभावित: कर्मचारियों के हड़ताल से निकाय चुनाव भी प्रभावित हो सकता था. निकाय चुनाव के दौरान नगरीय निकाय कर्मचारियों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. वहीं स्वच्छता दीदियों के हड़ताल पर जाने से शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा था. डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद नाराज कर्मचारियों ने काम पर लौटने का फैसला किया. अरुण साव ने भी भरोसा दिलाया है कि उनकी जायज मांगों पर सरकार जरुर विचार करेगी.

संविलियन की मांग पर अड़े मितानिन, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे, लेकिन मिताननों को दिए वादे कब होंगे पूरे : मितानिन संघ
प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्लाबोल, निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी
Last Updated : Dec 20, 2024, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.