ETV Bharat / state

हेल्थ सेक्रेटरी के आश्वासन देने के बाद जीटीबी अस्पताल में डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल - Strike ends at GTB Hospital - STRIKE ENDS AT GTB HOSPITAL

GTB Hospital strike call off: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रविवार को भर्ती मरीज की हत्या के बाद डॉक्टर, नर्सेज और अस्पताल कर्मचारियों द्वारा जारी दो दिन की हड़ताल मंगलवार शाम को खत्म हो गई. हड़ताल दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार से सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद खत्म करने का ऐलान किया गया.

गुरु तेग बहादुर अस्पताल ( जीटीबी ) में स्ट्राइक खत्म
गुरु तेग बहादुर अस्पताल ( जीटीबी ) में स्ट्राइक खत्म (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 16, 2024, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी में रविवार को भर्ती मरीज की हत्या के बाद डॉक्टर, नर्सेज और अस्पताल कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई. हड़ताल दिल्ली सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी एसबी दीपक कुमार के आश्वासन के बाद वापस ले लिया गया है.

हेल्थ सेक्रेटरी ने जीटीबी आरडीए, नर्सेज यूनियन और कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सशस्त्र गार्ड तैनात करने और मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. इसके बाद शाम को सभी यूनियन ने हड़ताल को वापस लेने की घोषणा कर दी है. आरडीए अध्यक्ष डॉक्टर नितेश ने बताया कि सोमवार को भी हमारे साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बातचीत करके ज़ीटीबी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, हमें स्वास्थ्य सचिव से भी इसी तरह का आश्वासन चाहिए था. अब उन्होंने हमें ठोस आश्वासन दिया है. इसलिए हम हड़ताल वापस ले रहे हैं.

बता दें, इससे पहले सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से ही अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रखी गई थी. इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा किसी भी मरीज को नहीं देखा गया. सभी मरीजों को हड़ताल बता कर वापस किया गया. जबकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई. लेकिन, बहुत ही कम मरीजों को भर्ती किया गया. अधिकतर इमरजेंसी वाले मरीजों को भी वापस किया गया.

ये भी पढ़ें : GTB हॉस्पिटल मर्डर केसः हास‍िम बाबा गैंग की वसीम से दुश्मनी, प‍िछले महीने के हमले में भी बच गया था, दो बेकसूरों की गई थी जान

अब हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार से अस्पताल में ओपीडी सेवाएं भी सुचारू हो जाएगी. बता दें, ज़ीटीबी अस्पताल पूर्वी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल और दिल्ली सरकार का लोकनायक के बाद दूसरा बड़ा अस्पताल है जिसमें 1700 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 6 से 7,000 मरीज इलाज के लिए आते हैं और 100 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन भर्ती भी होते हैं. ऐसे में अस्पताल में दो दिन हड़ताल के कारण मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : GTB शूटआउॅट मामला: सौरभ भारद्वाज ने द‍िए सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा चाक चौबंद करने के न‍िर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी में रविवार को भर्ती मरीज की हत्या के बाद डॉक्टर, नर्सेज और अस्पताल कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई. हड़ताल दिल्ली सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी एसबी दीपक कुमार के आश्वासन के बाद वापस ले लिया गया है.

हेल्थ सेक्रेटरी ने जीटीबी आरडीए, नर्सेज यूनियन और कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सशस्त्र गार्ड तैनात करने और मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. इसके बाद शाम को सभी यूनियन ने हड़ताल को वापस लेने की घोषणा कर दी है. आरडीए अध्यक्ष डॉक्टर नितेश ने बताया कि सोमवार को भी हमारे साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बातचीत करके ज़ीटीबी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, हमें स्वास्थ्य सचिव से भी इसी तरह का आश्वासन चाहिए था. अब उन्होंने हमें ठोस आश्वासन दिया है. इसलिए हम हड़ताल वापस ले रहे हैं.

बता दें, इससे पहले सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से ही अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रखी गई थी. इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा किसी भी मरीज को नहीं देखा गया. सभी मरीजों को हड़ताल बता कर वापस किया गया. जबकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई. लेकिन, बहुत ही कम मरीजों को भर्ती किया गया. अधिकतर इमरजेंसी वाले मरीजों को भी वापस किया गया.

ये भी पढ़ें : GTB हॉस्पिटल मर्डर केसः हास‍िम बाबा गैंग की वसीम से दुश्मनी, प‍िछले महीने के हमले में भी बच गया था, दो बेकसूरों की गई थी जान

अब हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार से अस्पताल में ओपीडी सेवाएं भी सुचारू हो जाएगी. बता दें, ज़ीटीबी अस्पताल पूर्वी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल और दिल्ली सरकार का लोकनायक के बाद दूसरा बड़ा अस्पताल है जिसमें 1700 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 6 से 7,000 मरीज इलाज के लिए आते हैं और 100 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन भर्ती भी होते हैं. ऐसे में अस्पताल में दो दिन हड़ताल के कारण मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : GTB शूटआउॅट मामला: सौरभ भारद्वाज ने द‍िए सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा चाक चौबंद करने के न‍िर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.