ETV Bharat / state

धान का अवैध भंडारण करने वालों पर सख्ती, 100 बोरी धान जब्त

जांजगीर चांपा में जिला प्रशासन ने धान का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की है.

Storing paddy illegally
धान का अवैध भंडारण करने वालों पर सख्ती (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 5:52 PM IST

जांजगीर चाम्पा : धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई तेज कर दी है.इसके लिए निजी दुकानों में रखे धान के स्टाक पर भी कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर और एडीएम की अगुवाई में खाद्य, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 2 अलग-अलग दुकानों मे छापा मारकर धान जब्त किया है.

मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई : राज्य सरकार ने 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी शुरू कर दी है.इसके साथ ही बिचौलिए भी धान खपाने में जुटे हैं. जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने ऐसे में बिचौलियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.इस पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम जांजगीर ममता यादव के साथ खाद्य,राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल ने अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की.

ग्राम पंचायत केरा के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 76 बोरी धान वजन 30.40 क्विंटल जब्त किया गया है.इस धान के बारे में व्यापारी ने किसी भी तरह का कोई वैध पेपर नहीं पेश किया. जिसके बाद मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई- कौशल साहू, खाद्य अधिकारी


फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया कि मारूति किराना स्टोर केरा रोड जांजगीर में भी छापामार कार्रवाई की गई है. खाद्य विभाग जांच दल ने 24 बोरी में कुल 9.51 क्विंटल चावल किराना स्टोर से जब्त किया है. इस किराना दुकान के संचालक दीपक अग्रवाल, और रवि अग्रवाल हैं।.छत्तीसगढ़ पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 का उल्लंघन करने के कारण संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की गई है.

धान खरीदी केंद्रों में बारदाना कमी का आरोप, कांग्रेस बोली किसानों को हो रही परेशानी

आदिवासी बालक आश्रम में तेईस बच्चे बेहोश, झाड़फूंक के बाद पहुंचे अस्पताल

ठंड बढ़ने के साथ तिब्बती मार्केट में लौटी रौनक, 40 साल से सज रहा है बाजार

जांजगीर चाम्पा : धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई तेज कर दी है.इसके लिए निजी दुकानों में रखे धान के स्टाक पर भी कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर और एडीएम की अगुवाई में खाद्य, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 2 अलग-अलग दुकानों मे छापा मारकर धान जब्त किया है.

मुनाफाखोरों के खिलाफ कार्रवाई : राज्य सरकार ने 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी शुरू कर दी है.इसके साथ ही बिचौलिए भी धान खपाने में जुटे हैं. जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने ऐसे में बिचौलियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.इस पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम जांजगीर ममता यादव के साथ खाद्य,राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल ने अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण करने वाले के विरुद्ध छापामार कार्यवाही की.

ग्राम पंचायत केरा के व्यापारी मनीष ट्रेडर्स के संचालक मनीष केशरवानी के गोदाम से 76 बोरी धान वजन 30.40 क्विंटल जब्त किया गया है.इस धान के बारे में व्यापारी ने किसी भी तरह का कोई वैध पेपर नहीं पेश किया. जिसके बाद मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई- कौशल साहू, खाद्य अधिकारी


फूड ऑफिसर कौशल साहू ने बताया कि मारूति किराना स्टोर केरा रोड जांजगीर में भी छापामार कार्रवाई की गई है. खाद्य विभाग जांच दल ने 24 बोरी में कुल 9.51 क्विंटल चावल किराना स्टोर से जब्त किया है. इस किराना दुकान के संचालक दीपक अग्रवाल, और रवि अग्रवाल हैं।.छत्तीसगढ़ पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2016 का उल्लंघन करने के कारण संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की गई है.

धान खरीदी केंद्रों में बारदाना कमी का आरोप, कांग्रेस बोली किसानों को हो रही परेशानी

आदिवासी बालक आश्रम में तेईस बच्चे बेहोश, झाड़फूंक के बाद पहुंचे अस्पताल

ठंड बढ़ने के साथ तिब्बती मार्केट में लौटी रौनक, 40 साल से सज रहा है बाजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.