मुजफ्फरपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर हर जिलों की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से लगातार निर्देश जारी किए जा रहे है. इसी क्रम में सोमवार को एक और निर्देश जारी किया गया है, जहां झारखंड के बॉर्डर इलाकों से सूबे में प्रवेश करने वाले उग्रवादी संगठनों के हार्डकोर घुसपैठ पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है.
नक्सली सूचना जुटाने का निर्देश: पुलिस मुख्यालय ने बॉर्डर इलाके के जिले की पुलिस के अलावा अन्य लोगों को भी जिलों में हो रही नक्सली गतिविधियों पर सूचना जुटाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सूबे में मंगाई जा रही शराब की खेप पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है. इसपर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया गया है. बता दें कि नेपाल बॉर्डर के अलावा इन दोनों राज्यों के बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.
अधिकांश हार्डकोर नक्सली जेल में बंद: वहीं, मुख्यालय की गाइडलाइन पर एसएसपी राकेश कुमार ने जिले के सभी थानेदारों को सूचना जुटाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर में नक्सलियों के सक्रिय रहे उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी का मुख्यालय रहा है. एसएसपी ने बताया कि इस संगठन के अधिकांश बड़े नेता और हार्डकोर नक्सली फिलहाल जेल में बंद है. बता दें कि मीनापुर, पारू, सिवाईपट्टी, साहेबगंज, देवरिया व बरुराज आदि थाना नक्सलियों को लेकर काफी संवेदनशील रहा है.
"उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी से जुड़े अधिकांश बड़े और हार्डकोर नक्सलियों के जेल में बंद रहने के कारण जिले में इनकी गतिविधि अभी समाप्त है. कोर्ट से जमानत के बाद छूटे कई शातिर फिलहाल पेश नहीं हो रहे हैं. फरार नक्सलियों का सुराग लगाने के लिए सूची बनाकर सभी संबंधित थानेदार निरंतर छापेमारी कर रहे हैं. अधिकांश के दूसरे राज्यों में होने की बात परिजन बता रहे हैं." - राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
इसे भी पढ़े- रक्सौल बॉर्डर से 3 लाख का इनामी अपराधी चुन्नू कुमार गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कार्रवाई - Bihar STF