रायपुर: पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. भगवान राम के ननिहाल और माता कौशल्या के प्रदेश छत्तसीगढ़ में भी रामनवमी की धूम है. रायपुर के अनुपम गार्डन में स्टे फिट विद मी ग्रुप की तरफ से नुक्कड़ नाटक के जरिए रामायण की प्रस्तुति दी गई. भगवान राम के जीवन के हर पहलू को नुक्कड़ नाटक के जरिए महज 15 मिनट में लोगों के सामने पेश किया गया. इस मंचन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव से लेकर रावण दहन और लंका विजय के बाद अयोध्या वापसी तक के सफर को दिखाया गया.
कलाकारों ने रामायण के संदेश को लोगों तक पहुंचाया: नुक्कड़ नाटक में माता सीता का रोल अदा करने वाली शुभांगी शर्मा ने सबसे पहले इसके लिए भगवान राम का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि "वैसे तो माता सीता की भूमिका निभा पाना काफी मुश्किल काम है. लेकिन मैंने एक प्रयास किया है. माता सीता का रोल इस नुक्कड़ नाटक में मेरे द्वारा किया गया. ग्रुप के साथियों ने भी इसमें मेरा पूरा सहयोग किया."
कथा के रुप में रामायण की प्रस्तुति: कथा के रूप में रामायण की प्रस्तुति दी गई. नुक्कड़ नाटक में कथावाचक के रुप में सीमा शर्मा ने रामायण को प्रस्तुत किया. स्टे फिट विद मी ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन को दर्शाने का काम किया.
"इस नुक्कड़ नाटक में ग्रुप के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी कला और प्रतिभा के जरिए रामायण का मंचन इस नुक्कड़ नाटक के जरिए किया. रामायण की प्रस्तुति को पूरे 15 मिनट में समाप्त किया गया. इसमें भगवान राम के जन्म से लेकर राम सीता का विवाह, वनवास, राम रावण युद्ध उसके बाद भगवान राम सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी के प्रसंग को दिखाया गया": सीमा शर्मा, कथावाचक का रोल करने वाली कलाकार
इस अवसर पर स्टे फिद विद मी ग्रुप के अन्य सदस्यों ने इस प्रयास को सराहनीय प्रयास बताया
"अलग अलग विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन ग्रुप की तरफ से किया जाता है. रामनवमी के अवसर पर रामायण को नुक्कड़ नाटक के जरिए पेश किया गया. इसमें भगवान राम के चरित्र और उनके जीवन के बारे में प्रस्तुति दी गई": हेमलता विश्वकर्मा, ग्रुप की सदस्य
नुक्कड़ रामायण को देखने उमड़े लोग: स्टे फिद विद मी ग्रुप की सदस्य हेमलता विश्वकर्मा ने बताया कि जुंबा एक ग्रुप है. इसमें हमारे ग्रुप के लोगों ने अनुपम गार्डन में रामायण की प्रस्तुति दी है. हमारा यह ग्रुप अलग अलग विषय पर नुक्कड़ नाटक करता है. इस बार रामनवमी को हमने अपनी प्रस्तुति के जरिए लोगों को भगवान राम के जीवन और उनकी कहानियों से रुबरु करवाया है.
"मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श पर जीवन कैसे जिया जाए. इस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय निकालकर नुक्कड़ नाटक को ग्रुप के सभी लोगों ने मिलकर अच्छे से प्रस्तुत करने का प्रयास किया. हमें भगवान राम के जीवन से जो संदेश मिलता है उससे सीख लेनी चाहिए": संजय शर्मा, दशरथ का रोल अदा करने वाले कलाकार और स्टे फिट विद मी ग्रुप के प्रमुख
रायपुर में रामनवमी को लेकर किया गया यह आयोजन लोगों को काफी पसंद आया. पहली बार 15 मिनट के अंदर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन को लोगों के सामने पेश किया गया.