ETV Bharat / state

दूध लेने जा रही बच्ची पर अवारा कुत्तों ने किया हमला, बुरी तरह नोचा, अस्पताल में भर्ती - Dog Attack

Girl injured in Dog Attack : भरतपुर में 5 साल की बालिका पर 4 आवारा श्वानों ने हमला कर घायल कर दिया. बालिका को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बालिका को चार कुत्तों ने नोंचा
बालिका को चार कुत्तों ने नोंचा (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 2:13 PM IST

भरतपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नदिया मोहल्ला में सोमवार शाम को एक 5 साल की बालिका पर 4 स्ट्रीट डॉग ने हमला बोल दिया. आवारा श्वानों ने बालिका को बुरी तरह से नोंच दिया. इस दौरान आसपास के लोगों ने बच्ची को श्वानों से छुड़वाया. बालिका को आरबीएम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

नदिया मोहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी ने बताया कि उसकी 5 साल की बेटी सुइता सोमवार शाम 6 बजे गली में ही स्थित एक दुकान से दूध लेने जा रही थी. बालिका की मां ने उसे दुकान पर भेजा था. बालिका गली दौड़ती हुई निकल रही थी कि एक के बाद एक चार आवारा श्वानों ने बालिका पर हमला बोल दिया और बुरी तरह घायल कर दिया. बेटी की चीख पुकार सुनकर वो खुद और आसपास के लोग दौड़े और बालिका को श्वानोंं से छुड़ाया. तब तक श्वानों ने बालिका के कमर, हाथ और सिर को जख्मी कर दिया था.

इसे भी पढ़ें. अलवर में पागल कुत्ते का शिकार बनी 3 साल की मासूम... गाल नोंचने से गंभीर घायल हुई बच्ची

परिजन घायल बालिका को आनन-फानन मेंआरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे और बालिका का उपचार कराया. कृष्ण मुरारी ने बताया कि गली में आवारा श्वानों का आतंक है. बीते एक माह में चार बच्चों को आवारा श्वान हमला कर घायल कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की ओर से आवारा श्वानों को पकड़वाने के कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं. वहीं, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार का कहना है कि निगम क्षेत्र के आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए टेंडर किए जाएंगे. जल्द ही श्वानों को पकड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा.

भरतपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नदिया मोहल्ला में सोमवार शाम को एक 5 साल की बालिका पर 4 स्ट्रीट डॉग ने हमला बोल दिया. आवारा श्वानों ने बालिका को बुरी तरह से नोंच दिया. इस दौरान आसपास के लोगों ने बच्ची को श्वानों से छुड़वाया. बालिका को आरबीएम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

नदिया मोहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी ने बताया कि उसकी 5 साल की बेटी सुइता सोमवार शाम 6 बजे गली में ही स्थित एक दुकान से दूध लेने जा रही थी. बालिका की मां ने उसे दुकान पर भेजा था. बालिका गली दौड़ती हुई निकल रही थी कि एक के बाद एक चार आवारा श्वानों ने बालिका पर हमला बोल दिया और बुरी तरह घायल कर दिया. बेटी की चीख पुकार सुनकर वो खुद और आसपास के लोग दौड़े और बालिका को श्वानोंं से छुड़ाया. तब तक श्वानों ने बालिका के कमर, हाथ और सिर को जख्मी कर दिया था.

इसे भी पढ़ें. अलवर में पागल कुत्ते का शिकार बनी 3 साल की मासूम... गाल नोंचने से गंभीर घायल हुई बच्ची

परिजन घायल बालिका को आनन-फानन मेंआरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे और बालिका का उपचार कराया. कृष्ण मुरारी ने बताया कि गली में आवारा श्वानों का आतंक है. बीते एक माह में चार बच्चों को आवारा श्वान हमला कर घायल कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की ओर से आवारा श्वानों को पकड़वाने के कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं. वहीं, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार का कहना है कि निगम क्षेत्र के आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए टेंडर किए जाएंगे. जल्द ही श्वानों को पकड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.