धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरेखी का पुरा गांव में घर के बाहर खेल रहे दो मासूमों पर आवारा डॉग ने हमला कर दिया, जिसमें जख्मी दोनों मासूमों को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए. वहीं, अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में दोनों बच्चों का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है. डॉग बाइट में जख्मी मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन ने बताया कि मासूम कार्तिक (4) पुत्र छोटेलाल और आरव (3) पुत्र बृजेश अपने घर के बाहर शुक्रवार सुबह खेल रहे थे. इसी दौरान गांव के एक आवारा डॉग ने पहले कार्तिक पर हमला किया और फिर मासूम की चीख पुकार सुनकर परिजनों के पहुंचने से पहले ही दूसरे बच्चे आरव को भी काट लिया.
दोनों बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर डॉग वहां से भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद वहां पहुंचे परिजन दोनों बच्चों को लेकर नए अस्पताल में गए, जहां से उन्हें पुराने अस्पताल भेज दिया गया. मासूम कार्तिक के चेहरे और कमर के नीचे डॉग बाइट के जख्म देखने को मिले. फिलहाल दोनों बच्चे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाजरत है.
इसे भी पढ़ें - जोधपुर में युवती पर डॉग्स अटैक का वीडियो आया सामने
अस्पताल में परेशान हुए तीमारदार : आवारा डॉग के काटने से घायल दोनों मासूम बच्चों को परिजन सबसे पहले नवीन जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां बच्चों को भर्ती करने के लिए परिजनों को काफी भटकना पड़ा. ओपीडी से सरकारी पर्चा बनवाने के बाद भी चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को भर्ती नहीं किया. ऐसे में परिजनों को पुराने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर पुराने जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां नर्सिंग स्टाफ ने परिजनों को परेशान किया. परिजनों की काफी मिन्नत के बाद बच्चों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया. मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने कहा कि यह मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं आया है. बावजूद इसके वो इस पूरे प्रकरण की जानकारी लेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.