रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मिशन मोड में है.इसके तहत संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ संगठन विस्तार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.इन सबके बीच राज्य में बहुमत के साथ सत्ता में आने के लिए पार्टी द्वारा झारखंड के पड़ोसी राज्यों का भी सहयोग लिया जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नामित बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के बड़े नेताओं को इस चुनाव में खास तौर पर लगाया गया है.
रांची में बीजेपी प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा ने नेताओं ने प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें बिहार से नीतिन नवीन, जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित एक दर्जन से अधिक बड़े नेता शामिल रहे.
रांची के काव रेस्टोरेंट में आयोजित इस बैठक में बैठक में विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश के अलावे प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
संथाल और कोल्हान के लिए विशेष योजना
बीजेपी के प्रवासी कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी द्वारा चिन्हित कमजोर सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. खासकर बैठक में संथाल के 18 और कोल्हान के 14 सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनायी गई.
बूथों को जीतना बीजेपी का लक्ष्य
वहीं, बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बूथों को जीतने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.प्रवासी कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग करेंगे और हम सब मिलकर झारखंड की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. यहां के लोग भी चाहते हैं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की जिस तरह से सरकार है, उसी तरह से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो, ताकि राज्य का तेजी से विकास हो सके.
बीजेपी की सरकार बनाने में करेंगे सहयोग
झारखंड जो आज लूट का अड्डा बना हुआ है, वह विकास का खंड बने. यहां जितने भी लोग आए हैं वह सभी इस प्रदेश से वाकिफ हैं और स्थानीय संगठन के नेताओं कार्यकर्ताओं को सहयोग करने का काम करेंगे, ताकि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके.
ये भी पढ़ें-