ETV Bharat / state

साल के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ में अजीब घटना, सक्ती में छात्रा ने खुद को मंदिर में किया बंद - STRANGE INCIDENT IN CG

साल 2024 के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ में हुई एक घटना ने सबको चौंका दिया है. सक्ती में एक छात्रा की हरकत चर्चा में है.

STRANGE INCIDENT IN CG
छत्तीसगढ़ में अजीब घटना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 2:56 PM IST

सक्ती: सक्ती के देवरघटा गांव में एक छात्रा की अजब गजब हरकत चर्चा में है. यहां छात्रा ने खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाया. उसके बाद उसने खुद को मंदिर में बंद कर लिया. वह मंदिर में साधना करने की बात कह रही है. छात्रा का कहना है कि वह भगवान शिव की भक्त है. उसने एक कागज पर लिखा कि वह दो दिनों तक साधना में है उसके बाद वह बाहर आ जाएगी. छात्रा ने यह कागज मंदिर के बाहर फेंका और चेतावनी दी कि लोग वहां पर किसी तरह की शोर गुल न करे.

"कोई मंदिर में घुसा तो खुद को पहुंचाएगी नुकसान": लड़की 11वीं क्लास की छात्रा है. कागज पर उसने लिखकर भेजा कि अगर कोई मंदिर में आया तो वो खुद को नुकसान पहुंचा लेगी. उसने पत्र में ऐलान किया है कि वह खुद दो दिन के बाद बाहर निकल जाएगी. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई है. लोगों ने बताया कि छात्रा सोमवार शाम से खुद को मंदिर में बंद कर रखा है.

गांववाले और पुलिस की टीम मौजूद: छात्रा की इस अजीब हरकत करने के बाद से देवरघटा गांव के लोग मंदिर को चारो तरफ से घेर कर जुट गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. गांववाले मंदिर में किसी भी पुलिस अधिकारी को नहीं जाने दे रहे हैं. छात्रा ने मंदिर के अंदर से पत्र लिखकर बाहर फेंका है. जिसमें उसने गंभीर चेतावनी लिखी है. सोमवार रात को भी गांव में पुलिस की टीम पहुंची थी. गांववालों ने लोगों को मंदिर में घुसने नहीं दिया. छात्रा ने पत्र में लिखा कि वह खुद दो दिन बाद बाहर आ जाएगी. इस दौरान कोई भी मंदिर में घुसने की कोशिश करता है तो वह खुद को मार डालेगी

Last day of the Year पुवर्ती गांव को पहला टीवी, डिप्टी सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ के हर नक्सल प्रभावित गांव तक पहुंचेगा विकास

नए साल पर भी सैलरी नहीं, डीएमएफ फंड से हर महीने देना पड़ता है 50 लाख, कर्मचारी परेशान

नक्सलगढ़ में शिक्षा की लौ से दूर हो रहा अंधियारा, बीजापुर सेंट्रल लाइब्रेरी की दिल्ली तक पहुंच रही चमक

सक्ती: सक्ती के देवरघटा गांव में एक छात्रा की अजब गजब हरकत चर्चा में है. यहां छात्रा ने खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाया. उसके बाद उसने खुद को मंदिर में बंद कर लिया. वह मंदिर में साधना करने की बात कह रही है. छात्रा का कहना है कि वह भगवान शिव की भक्त है. उसने एक कागज पर लिखा कि वह दो दिनों तक साधना में है उसके बाद वह बाहर आ जाएगी. छात्रा ने यह कागज मंदिर के बाहर फेंका और चेतावनी दी कि लोग वहां पर किसी तरह की शोर गुल न करे.

"कोई मंदिर में घुसा तो खुद को पहुंचाएगी नुकसान": लड़की 11वीं क्लास की छात्रा है. कागज पर उसने लिखकर भेजा कि अगर कोई मंदिर में आया तो वो खुद को नुकसान पहुंचा लेगी. उसने पत्र में ऐलान किया है कि वह खुद दो दिन के बाद बाहर निकल जाएगी. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई है. लोगों ने बताया कि छात्रा सोमवार शाम से खुद को मंदिर में बंद कर रखा है.

गांववाले और पुलिस की टीम मौजूद: छात्रा की इस अजीब हरकत करने के बाद से देवरघटा गांव के लोग मंदिर को चारो तरफ से घेर कर जुट गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. गांववाले मंदिर में किसी भी पुलिस अधिकारी को नहीं जाने दे रहे हैं. छात्रा ने मंदिर के अंदर से पत्र लिखकर बाहर फेंका है. जिसमें उसने गंभीर चेतावनी लिखी है. सोमवार रात को भी गांव में पुलिस की टीम पहुंची थी. गांववालों ने लोगों को मंदिर में घुसने नहीं दिया. छात्रा ने पत्र में लिखा कि वह खुद दो दिन बाद बाहर आ जाएगी. इस दौरान कोई भी मंदिर में घुसने की कोशिश करता है तो वह खुद को मार डालेगी

Last day of the Year पुवर्ती गांव को पहला टीवी, डिप्टी सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ के हर नक्सल प्रभावित गांव तक पहुंचेगा विकास

नए साल पर भी सैलरी नहीं, डीएमएफ फंड से हर महीने देना पड़ता है 50 लाख, कर्मचारी परेशान

नक्सलगढ़ में शिक्षा की लौ से दूर हो रहा अंधियारा, बीजापुर सेंट्रल लाइब्रेरी की दिल्ली तक पहुंच रही चमक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.