सक्ती: सक्ती के देवरघटा गांव में एक छात्रा की अजब गजब हरकत चर्चा में है. यहां छात्रा ने खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कदम उठाया. उसके बाद उसने खुद को मंदिर में बंद कर लिया. वह मंदिर में साधना करने की बात कह रही है. छात्रा का कहना है कि वह भगवान शिव की भक्त है. उसने एक कागज पर लिखा कि वह दो दिनों तक साधना में है उसके बाद वह बाहर आ जाएगी. छात्रा ने यह कागज मंदिर के बाहर फेंका और चेतावनी दी कि लोग वहां पर किसी तरह की शोर गुल न करे.
"कोई मंदिर में घुसा तो खुद को पहुंचाएगी नुकसान": लड़की 11वीं क्लास की छात्रा है. कागज पर उसने लिखकर भेजा कि अगर कोई मंदिर में आया तो वो खुद को नुकसान पहुंचा लेगी. उसने पत्र में ऐलान किया है कि वह खुद दो दिन के बाद बाहर निकल जाएगी. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई है. लोगों ने बताया कि छात्रा सोमवार शाम से खुद को मंदिर में बंद कर रखा है.
गांववाले और पुलिस की टीम मौजूद: छात्रा की इस अजीब हरकत करने के बाद से देवरघटा गांव के लोग मंदिर को चारो तरफ से घेर कर जुट गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. गांववाले मंदिर में किसी भी पुलिस अधिकारी को नहीं जाने दे रहे हैं. छात्रा ने मंदिर के अंदर से पत्र लिखकर बाहर फेंका है. जिसमें उसने गंभीर चेतावनी लिखी है. सोमवार रात को भी गांव में पुलिस की टीम पहुंची थी. गांववालों ने लोगों को मंदिर में घुसने नहीं दिया. छात्रा ने पत्र में लिखा कि वह खुद दो दिन बाद बाहर आ जाएगी. इस दौरान कोई भी मंदिर में घुसने की कोशिश करता है तो वह खुद को मार डालेगी