ETV Bharat / state

बकरीद 2024 में मुसलमानों के बीच चले ईंट-पत्थर; फायरिंग भी हुई, पिता-पुत्र समेत 4 घायल - Bakrid 2024 - BAKRID 2024

मारपीट और फायरिंग की सूचना पर अस्तल चौकी पुलिस बल के थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हमला करने वाले पक्ष से एक युवक को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
बकरीद 2024 में मुसलमानों के बीच चले ईंट-पत्थर (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:04 PM IST

इटावा: सदर कोतवाली इलाके के गाड़ीपुरा मोहल्ला में बकरीद के त्योहार की देर शाम मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में रंजिश के चलते झगड़ा हो गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडों के साथ ईंट पत्थर चले. अवैध असलहों से फायरिंग भी की गई, जिसमें एक पक्ष से पिता पुत्रों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट और फायरिंग की सूचना पर अस्तल चौकी पुलिस बल के थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हमला करने वाले पक्ष से एक युवक को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कोतवाली पुलिस द्वारा घायल अवस्था में गाड़ीपुरा मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय अकबर पुत्र रामबक्श, उनके तीन पुत्रों 22 वर्षीय अनीस, 27 वर्षीय रहीश पर 23 वर्षीय नाजिम को घायल अवस्था में खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल अनवर ने बताया कि देर शाम रात करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर खड़े थे, तभी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जमील के पुत्र हसीन उर्फ तोता, आशिफ अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो वो लोगों ने उनके साथ मारपीट करने लगे. जब पुत्र और अन्य परिवार के लोग बचाने आए तो हमलावरों ने लाठी डंडों, चाकू से उन पर हमला बोल दिया, जिससे हम लोगों को गंभीर चोट आई.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गणों ने अवैध असलहों से फायरिंग भी की. सूचना पर कोतवाल विक्रम सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल पिता पुत्रों को अस्पताल भिजवाकर हमलारों की तलाश में जुट गए. घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में लिया है.

कोतवाल विक्रम चौहान ने बताया दो पक्ष में रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है, जिसमें फायरिंग भी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. एक पक्ष से घायल चार लोगों को चोट आई है, जिन्हें सैफई रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः गजब की है ये पत्नी; बोली- घरजमाई बन जाओ नहीं तो काट दूंगी प्राइवेट पार्ट

इटावा: सदर कोतवाली इलाके के गाड़ीपुरा मोहल्ला में बकरीद के त्योहार की देर शाम मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में रंजिश के चलते झगड़ा हो गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडों के साथ ईंट पत्थर चले. अवैध असलहों से फायरिंग भी की गई, जिसमें एक पक्ष से पिता पुत्रों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट और फायरिंग की सूचना पर अस्तल चौकी पुलिस बल के थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हमला करने वाले पक्ष से एक युवक को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कोतवाली पुलिस द्वारा घायल अवस्था में गाड़ीपुरा मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय अकबर पुत्र रामबक्श, उनके तीन पुत्रों 22 वर्षीय अनीस, 27 वर्षीय रहीश पर 23 वर्षीय नाजिम को घायल अवस्था में खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल अनवर ने बताया कि देर शाम रात करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर खड़े थे, तभी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जमील के पुत्र हसीन उर्फ तोता, आशिफ अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो वो लोगों ने उनके साथ मारपीट करने लगे. जब पुत्र और अन्य परिवार के लोग बचाने आए तो हमलावरों ने लाठी डंडों, चाकू से उन पर हमला बोल दिया, जिससे हम लोगों को गंभीर चोट आई.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गणों ने अवैध असलहों से फायरिंग भी की. सूचना पर कोतवाल विक्रम सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल पिता पुत्रों को अस्पताल भिजवाकर हमलारों की तलाश में जुट गए. घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में लिया है.

कोतवाल विक्रम चौहान ने बताया दो पक्ष में रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है, जिसमें फायरिंग भी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. एक पक्ष से घायल चार लोगों को चोट आई है, जिन्हें सैफई रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः गजब की है ये पत्नी; बोली- घरजमाई बन जाओ नहीं तो काट दूंगी प्राइवेट पार्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.