ETV Bharat / state

सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में पथराव, हिस्ट्रीशीटर सहित 10 आरोपी गिरफ्तार - dispute over government land - DISPUTE OVER GOVERNMENT LAND

झालावाड़ जिले के बकानी थाना इलाके के देवरी गांव में हुए पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस अब भी गांव पर निगरानी रख रही हैं.

dispute over government land
सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में पथराव (photo etv bharat jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 7:29 PM IST

सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में पथराव (video etv bharat jhalawar)

झालावाड़. जिले के बकानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने परस्पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक हिस्ट्रीशीटर सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर जगदीश तंवर है. उसके कब्जे से चार अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि देवरी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से एक समाज के दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे. हर बार मामला शांत हो जाता था, लेकिन बुधवार को इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद ज्यादा गहरा गया.

पढें: झालावाड़ में शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने 1 आरोपी को किया डिटेन

इस मामले की सूचना मिलने पर बकानी थाना पुलिस सहित आसपास के पुलिस थानों का जाप्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान दोनों पक्ष विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे. पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची व दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर जगदीश तंवर के कब्जे से चार अवैध बंदूकें बरामद की है. फिलहाल पुलिस की गांव में नजर हैं. वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवाया है.

सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में पथराव (video etv bharat jhalawar)

झालावाड़. जिले के बकानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने परस्पर पथराव शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक हिस्ट्रीशीटर सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर जगदीश तंवर है. उसके कब्जे से चार अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि देवरी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से एक समाज के दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे. हर बार मामला शांत हो जाता था, लेकिन बुधवार को इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद ज्यादा गहरा गया.

पढें: झालावाड़ में शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने 1 आरोपी को किया डिटेन

इस मामले की सूचना मिलने पर बकानी थाना पुलिस सहित आसपास के पुलिस थानों का जाप्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान दोनों पक्ष विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे. पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची व दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर जगदीश तंवर के कब्जे से चार अवैध बंदूकें बरामद की है. फिलहाल पुलिस की गांव में नजर हैं. वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.