ETV Bharat / state

हजारीबाग में बड़कागांव के सोनपुरा गांव में दो पक्षों में पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले - Violence In Hazaribag - VIOLENCE IN HAZARIBAG

Stone pelting in Hazaribag. हजारीबाग के बड़कागांव में दो पक्षों में विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है.

Violence In Hazaribag
हजारीबाग में उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 3:28 PM IST

हजारीबाग, बड़कागांवः जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थिति को संभालने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. साथ ही पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया है. वहीं घटना में सोनपुरा गांव निवासी एक शख्स घायल हो गया है. घायल शख्स को बड़कागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पूर्व में पुलिस ने मामले में एक पक्ष के कुछ लोगों को किया था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जुलूस को वापसी कराने की मांग को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुदी के समीप कुछ लोग धरना पर बैठे थे. तीसरे दिन धरना के मध्य रात्रि हजारीबाग एसडीओ के नेतृत्व में धरना का नेतृत्व कर रहे अमन कुमार सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर गुप्त स्थान पर रखा गया था. जिसके बाद दो पक्षों के लोग आमने-सामने थे. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

15 जुलाई को शुरू हुआ था दो पक्षों में विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को एक पक्ष के द्वारा महुदी गांव में स्कूल वाहन और माल वाहन चलने से रोका गया था. बताया जाता है कि उसके प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने विश्रामपुर गांव में पैकवाहा को रोक दिया था. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही हजारीबाग और बड़कागांव प्रशासन हरकत में आया और धरना दे रहे लोगों को मध्य रात्रि में गिरफ्तार कर धरना को समाप्त करा दिया. इसी मामले को लेकर बाद में बात बढ़ गई.

स्थिति पर है पुलिस की नजरः एसडीपीओ

इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि दो पक्षों के विवाद में दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी. पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें-

Hazaribag News: हजारीबाग में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैसे के गोले

हिंसा के बाद असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर रही रांची पुलिस, तीन थानों में एफआईआर दर्ज

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद, दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण

हजारीबाग, बड़कागांवः जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थिति को संभालने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. साथ ही पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया है. वहीं घटना में सोनपुरा गांव निवासी एक शख्स घायल हो गया है. घायल शख्स को बड़कागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पूर्व में पुलिस ने मामले में एक पक्ष के कुछ लोगों को किया था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जुलूस को वापसी कराने की मांग को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुदी के समीप कुछ लोग धरना पर बैठे थे. तीसरे दिन धरना के मध्य रात्रि हजारीबाग एसडीओ के नेतृत्व में धरना का नेतृत्व कर रहे अमन कुमार सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर गुप्त स्थान पर रखा गया था. जिसके बाद दो पक्षों के लोग आमने-सामने थे. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

15 जुलाई को शुरू हुआ था दो पक्षों में विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को एक पक्ष के द्वारा महुदी गांव में स्कूल वाहन और माल वाहन चलने से रोका गया था. बताया जाता है कि उसके प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने विश्रामपुर गांव में पैकवाहा को रोक दिया था. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही हजारीबाग और बड़कागांव प्रशासन हरकत में आया और धरना दे रहे लोगों को मध्य रात्रि में गिरफ्तार कर धरना को समाप्त करा दिया. इसी मामले को लेकर बाद में बात बढ़ गई.

स्थिति पर है पुलिस की नजरः एसडीपीओ

इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि दो पक्षों के विवाद में दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी. पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें-

Hazaribag News: हजारीबाग में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैसे के गोले

हिंसा के बाद असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर रही रांची पुलिस, तीन थानों में एफआईआर दर्ज

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद, दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.