जयपुर : राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को ई-रिक्शा और बाइक के बीच भिड़ंत होने के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया. मोहल्ले में खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई. इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ रामगंज थाने पर पहुंची. इलाके में पथराव की सूचना पर जयपुर शहर सांसद समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोगों से समझाइश करके मामला शांत करवाया गया. दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं दें: डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि ई-रिक्शा और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इस बात को लेकर दो लोगों ने आपस में मारपीट की. इसके बाद बात ज्यादा बढ़ने पर काफी संख्या में लोग रामगंज थाने पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. अगर किसी तरह की कोई झूठी अफवाह फैलाता है, तो उस पर ध्यान नहीं दें. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें. अनूपगढ़ में भूखंड के मालिकाना हक को लेकर विवाद, दो पक्षों में फायरिंग और पत्थरबाजी, 9 लोग गिरफ्तार - firing in anupgarh
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. मामले को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आधी रात के बाद दोनों पक्षों से समझाइश करके मामले को शांत करवाया गया. जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर शहर में कुछ लोग अराजकता फैलाने के लिए आतुर हैं. जयपुर शहर की शांति को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यह लोग जयपुर के हैं या फिर बाहर के हैं, यह जांच का विषय है. उन्होंने जयपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी जयपुरवासी शांति बनाए रखें. छोटी सी बात को लेकर पत्थरबाजी की गई है. इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.