गया: बिहार के गया में एक पत्थर लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. जिले के प्राचीन रामसागर तालाब में दो किलो वजनी पत्थर पानी में तैरता मिला था. पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थरों को तैरता देख लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोग इस पत्थर को रखकर इसकी पूजा करने लगे हैं. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए. सभी उसे चमत्कारी पत्थर बता दर्शन करना चाह रहे थे.
गया में अनोखा पत्थर मिला : गया स्थित रामसागर तालाब में चार पत्थर तैरते दिखे. पत्थरों को तैरता देख लोगों की भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. काफी संख्या में लोग मौके पर अभी जुटे हुए हैं. पत्थरों को बार-बार रामसागर तालाब में डाला जा रहा है, लेकिन वह डूबने के बजे तैर रहा है. इसे लोग आस्था के रूप में देख रहे हैं. लोगों का कहना है, कि यह प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है.
2 किलो वजनी पत्थर तैर रहा पानी में: बताया जा रहा कि करीब दो किलो के वजन के चार पत्थर पानी में तैर रहा है. सीमेंट नुमा रंग में दिख रहे यह पत्थर को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोगों की भीड़ दूर-दराज से भी यहां पहुंचनी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि घंटों से यहां रहकर इस पत्थर के दर्शन कर रहे हैं. कुछ पत्थर में जय श्री राम भी लिखा हुआ है.
पत्थर पर लिखा है रामः वहीं यहां पर पहुंचे जितेंद्र कुमार ने बताया कि "गया भगवान विष्णु, श्री राम की धरती है. यहां भगवान रूपी दर्शन हमे हुए हैं. भगवान राम, भगवान लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई के रूप में यह चार पत्थर हमें दर्शन हो रहे हैं. सुबह में 9 बजे यहां पत्थर देखे गए. इसके बाद लोग छलांग लग रहे हैं और पत्थर को डूबा कर देख रहे हैं, लेकिन पत्थर पानी की ऊपरी सतह पर तैर रहा है." 2 किलोग्राम का पत्थर को लोग उठाकर इसे फिर से डालते हैं, तो पानी में तैरने लगता है. रामसागर तालाब में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.
पत्थर को प्रणाम करते दिखे भक्त : पत्थर के दर्शन के लिए तालाब के पास भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है. इस पत्थर को लोग भगवान राम का चमत्कार मानते हैं. लोग इसे प्रणाम कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई लोग ऐसे है जो इस पत्थर को हैरत भरी नजर से देखते हैं. इन्हें इस पत्थर के पानी में तैरने के कारण हैरानी भी होती है.
पढ़ें- Bhagalpur Floating Stone : मिल गया 'रामसेतु' वाला पत्थर! पूजा-पाठ शुरू.. दर्शन के लिए जुटने लगी भीड़