ETV Bharat / state

गया के रामसागर तालाब में अचानक तैरने लगे चार पत्थर, जय श्री राम से गूंज उठा इलाका - Unique stone found in Gaya

Gaya Floating Stone: गया के रामसागर तालाब में तैरता हुआ एक पत्थर मिला. तैरते हुए पत्थर को देख लोग अचंभित रह गए. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना है कि नदी में फेंकने पर यह नहीं डूब रहा है. पत्थर पर भगवान राम का नाम लिखे होने की बात बता रहे हैं. पत्थर के दर्शन और पूजा के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में पानी में तैरता पत्थर
गया में पानी में तैरता पत्थर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 4:06 PM IST

गया में पानी में तैरता पत्थर

गया: बिहार के गया में एक पत्थर लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. जिले के प्राचीन रामसागर तालाब में दो किलो वजनी पत्थर पानी में तैरता मिला था. पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थरों को तैरता देख लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोग इस पत्थर को रखकर इसकी पूजा करने लगे हैं. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए. सभी उसे चमत्कारी पत्थर बता दर्शन करना चाह रहे थे.

गया में अनोखा पत्थर मिला : गया स्थित रामसागर तालाब में चार पत्थर तैरते दिखे. पत्थरों को तैरता देख लोगों की भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. काफी संख्या में लोग मौके पर अभी जुटे हुए हैं. पत्थरों को बार-बार रामसागर तालाब में डाला जा रहा है, लेकिन वह डूबने के बजे तैर रहा है. इसे लोग आस्था के रूप में देख रहे हैं. लोगों का कहना है, कि यह प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है.

चमत्कारी पत्थर को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
चमत्कारी पत्थर को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

2 किलो वजनी पत्थर तैर रहा पानी में: बताया जा रहा कि करीब दो किलो के वजन के चार पत्थर पानी में तैर रहा है. सीमेंट नुमा रंग में दिख रहे यह पत्थर को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोगों की भीड़ दूर-दराज से भी यहां पहुंचनी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि घंटों से यहां रहकर इस पत्थर के दर्शन कर रहे हैं. कुछ पत्थर में जय श्री राम भी लिखा हुआ है.

पत्थर पर लिखा है रामः वहीं यहां पर पहुंचे जितेंद्र कुमार ने बताया कि "गया भगवान विष्णु, श्री राम की धरती है. यहां भगवान रूपी दर्शन हमे हुए हैं. भगवान राम, भगवान लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई के रूप में यह चार पत्थर हमें दर्शन हो रहे हैं. सुबह में 9 बजे यहां पत्थर देखे गए. इसके बाद लोग छलांग लग रहे हैं और पत्थर को डूबा कर देख रहे हैं, लेकिन पत्थर पानी की ऊपरी सतह पर तैर रहा है." 2 किलोग्राम का पत्थर को लोग उठाकर इसे फिर से डालते हैं, तो पानी में तैरने लगता है. रामसागर तालाब में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

गया में पानी में तैरता पत्थर
गया में पानी में तैरता पत्थर

पत्थर को प्रणाम करते दिखे भक्त : पत्थर के दर्शन के लिए तालाब के पास भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है. इस पत्थर को लोग भगवान राम का चमत्कार मानते हैं. लोग इसे प्रणाम कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई लोग ऐसे है जो इस पत्थर को हैरत भरी नजर से देखते हैं. इन्हें इस पत्थर के पानी में तैरने के कारण हैरानी भी होती है.

पढ़ें- Bhagalpur Floating Stone : मिल गया 'रामसेतु' वाला पत्थर! पूजा-पाठ शुरू.. दर्शन के लिए जुटने लगी भीड़

गया में पानी में तैरता पत्थर

गया: बिहार के गया में एक पत्थर लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. जिले के प्राचीन रामसागर तालाब में दो किलो वजनी पत्थर पानी में तैरता मिला था. पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थरों को तैरता देख लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोग इस पत्थर को रखकर इसकी पूजा करने लगे हैं. देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए. सभी उसे चमत्कारी पत्थर बता दर्शन करना चाह रहे थे.

गया में अनोखा पत्थर मिला : गया स्थित रामसागर तालाब में चार पत्थर तैरते दिखे. पत्थरों को तैरता देख लोगों की भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. काफी संख्या में लोग मौके पर अभी जुटे हुए हैं. पत्थरों को बार-बार रामसागर तालाब में डाला जा रहा है, लेकिन वह डूबने के बजे तैर रहा है. इसे लोग आस्था के रूप में देख रहे हैं. लोगों का कहना है, कि यह प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है.

चमत्कारी पत्थर को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
चमत्कारी पत्थर को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

2 किलो वजनी पत्थर तैर रहा पानी में: बताया जा रहा कि करीब दो किलो के वजन के चार पत्थर पानी में तैर रहा है. सीमेंट नुमा रंग में दिख रहे यह पत्थर को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोगों की भीड़ दूर-दराज से भी यहां पहुंचनी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि घंटों से यहां रहकर इस पत्थर के दर्शन कर रहे हैं. कुछ पत्थर में जय श्री राम भी लिखा हुआ है.

पत्थर पर लिखा है रामः वहीं यहां पर पहुंचे जितेंद्र कुमार ने बताया कि "गया भगवान विष्णु, श्री राम की धरती है. यहां भगवान रूपी दर्शन हमे हुए हैं. भगवान राम, भगवान लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई के रूप में यह चार पत्थर हमें दर्शन हो रहे हैं. सुबह में 9 बजे यहां पत्थर देखे गए. इसके बाद लोग छलांग लग रहे हैं और पत्थर को डूबा कर देख रहे हैं, लेकिन पत्थर पानी की ऊपरी सतह पर तैर रहा है." 2 किलोग्राम का पत्थर को लोग उठाकर इसे फिर से डालते हैं, तो पानी में तैरने लगता है. रामसागर तालाब में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

गया में पानी में तैरता पत्थर
गया में पानी में तैरता पत्थर

पत्थर को प्रणाम करते दिखे भक्त : पत्थर के दर्शन के लिए तालाब के पास भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है. इस पत्थर को लोग भगवान राम का चमत्कार मानते हैं. लोग इसे प्रणाम कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई लोग ऐसे है जो इस पत्थर को हैरत भरी नजर से देखते हैं. इन्हें इस पत्थर के पानी में तैरने के कारण हैरानी भी होती है.

पढ़ें- Bhagalpur Floating Stone : मिल गया 'रामसेतु' वाला पत्थर! पूजा-पाठ शुरू.. दर्शन के लिए जुटने लगी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.