ETV Bharat / state

पटना में खौफनाक बदला! सौतेली मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, एक की मौत - Murder In Patna - MURDER IN PATNA

Step Mother Killed Children In Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देनी वाली कहानी सामने आई है. यहां पत्नी ने पति से पैसे मांगे, नहीं देने पर उसने खौफनाक कदम उठाया. उसने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

Step Mother Killed Children In Patna
बिहटा में सौतेली मां ने की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 8:56 AM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में सौतेली मां ने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. जहां एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा घायल बताया जा रहा है. मृतक बच्चे की पहचान अरुण ठाकुर का पुत्र अर्णव कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान शम्मी कुमार के रूप में हुई है. इधर, बच्चे की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पति ने की थी दो शादी: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के सदीसोपुर गांव निवासी अरुण ठाकुर ने दो शादी की थी. अरुण को पहले पत्नी रजनी देवी से दो बच्चे हुए. वहीं, लगभग 2 साल पूर्व अरुण ठाकुर ने शारदा देवी से दूसरी शादी कर ली. शारदा देवी बिहटा थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी है, जिससे पहले से एक बेटी थी. इसके बाद अरुण ठाकुर अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिहटा के कन्हौली गांव में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाया करता था.

Step Mother Killed Children In Patna
बिहटा में सौतेली मां ने की हत्या (ETV Bharat)

संपत्ति को लेकर होता था विवाद: इधर संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों पत्नियों के बीच आए दिन विवाद होने लगा था. इसी बीच अरुण ने परेशान होकर पहली पत्नी को सदीसोपुर में छोड़कर कन्हौली में दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा था. इसी बात से आक्रोशित होकर दूसरी पत्नी शारदा देवी ने हत्या की नीयत से पहली पत्नी के दोनों बच्चों को बहला फुसलाकर बगीचा में ले गई और दोनों की पिटाई करते हुए बगीचे में बने कुएं में फेंक दिया. इस दौरान जहां एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा बच्चा घायल हो गया है.

Step Mother Killed Children In Patna
बिहटा में सौतेली मां ने की हत्या (ETV Bharat)

आरोपी महिला हिरासत में: फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि घटना में शामिल सौतेली मां और उसके परिवार के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया: इधर, घटना को लेकर स्थानीय सह सदीसोपुर पंचायत के सरपंच अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कन्हौली गांव में अरुण ठाकुर के दो बच्चों को कुएं में फेंका गया है. जहां एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा घायल है. सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. फिर पुलिस को सूचना दी गई.

"बिहटा के कन्हौली गांव में कुएं में दो बच्चों के फेकने का मामला सामने आया है. जहां एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है. सूचना के बाद हमारी टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना में शामिल महिला और उसके परिजनों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी करवाई की जा रही है." - राजकुमार पांडे, बिहटा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- बेतिया में सौतेली मां ने परिवार के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर की हत्या

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में सौतेली मां ने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. जहां एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा घायल बताया जा रहा है. मृतक बच्चे की पहचान अरुण ठाकुर का पुत्र अर्णव कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान शम्मी कुमार के रूप में हुई है. इधर, बच्चे की मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

पति ने की थी दो शादी: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के सदीसोपुर गांव निवासी अरुण ठाकुर ने दो शादी की थी. अरुण को पहले पत्नी रजनी देवी से दो बच्चे हुए. वहीं, लगभग 2 साल पूर्व अरुण ठाकुर ने शारदा देवी से दूसरी शादी कर ली. शारदा देवी बिहटा थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी है, जिससे पहले से एक बेटी थी. इसके बाद अरुण ठाकुर अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिहटा के कन्हौली गांव में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाया करता था.

Step Mother Killed Children In Patna
बिहटा में सौतेली मां ने की हत्या (ETV Bharat)

संपत्ति को लेकर होता था विवाद: इधर संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों पत्नियों के बीच आए दिन विवाद होने लगा था. इसी बीच अरुण ने परेशान होकर पहली पत्नी को सदीसोपुर में छोड़कर कन्हौली में दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा था. इसी बात से आक्रोशित होकर दूसरी पत्नी शारदा देवी ने हत्या की नीयत से पहली पत्नी के दोनों बच्चों को बहला फुसलाकर बगीचा में ले गई और दोनों की पिटाई करते हुए बगीचे में बने कुएं में फेंक दिया. इस दौरान जहां एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा बच्चा घायल हो गया है.

Step Mother Killed Children In Patna
बिहटा में सौतेली मां ने की हत्या (ETV Bharat)

आरोपी महिला हिरासत में: फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि घटना में शामिल सौतेली मां और उसके परिवार के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया: इधर, घटना को लेकर स्थानीय सह सदीसोपुर पंचायत के सरपंच अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कन्हौली गांव में अरुण ठाकुर के दो बच्चों को कुएं में फेंका गया है. जहां एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा घायल है. सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. फिर पुलिस को सूचना दी गई.

"बिहटा के कन्हौली गांव में कुएं में दो बच्चों के फेकने का मामला सामने आया है. जहां एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है. सूचना के बाद हमारी टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना में शामिल महिला और उसके परिजनों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी करवाई की जा रही है." - राजकुमार पांडे, बिहटा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- बेतिया में सौतेली मां ने परिवार के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर की हत्या

Last Updated : Jul 25, 2024, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.