भिवानी : 'नशा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत' अभियान के तहत अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह की ओर से 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को 86वां शक्ति प्रदर्शन भिवानी के सरस्वती शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में किया गया.
शक्ति प्रदर्शन के दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने तीन चलती बाइकों को हाथों व दांतों से रोकने, 15 किलोग्राम का वजन आंखों से उठाने, विभिन्न भार वर्ग के 15 बच्चों को दांतों से झूला झुलाने, युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाने जैसे स्टंट कर नशे से दूर रहने का आह्वान किया. इसके साथ ही पहलवान बिजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के तरीके सिखाए, व्यायाम की महत्ता के बारे में बताया और नशे व जंकफूड से दूर रहने की शपथ भी दिलाई. उन्होंने साथ ही नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए पप्लेंट भी वितरित किए.
अपने अभियान का उद्देश्य बताते हुए स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रत्येक जन को नशे का दुष्प्रभाव बताना है. उसे नशे से दूर रखना है, ताकि नशा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकें. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए सिर्फ उनके प्रयास काफी नहीं है, इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए प्रत्येक जन विशेषकर युवा पीढ़ी की विशेष भागीदारी होनी चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने 100 शक्ति प्रदर्शन का अभियान छेड़ा है.
इस मौके पर विद्यालय मुख्याध्यापक वैभव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जो कि सभी पहलवान बिजेंद्र सिंह के शक्ति प्रदर्शन को देखकर काफी अचंभित व प्रेरित हुए है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते है.