ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने पहली बार कॉपी किताब पर लगाया टैक्स, 30 लाख युवाओं को देंगे रोजगारः संजय कुमार सिंह यादव - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Palamu lok sabha seat. पलामू लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से ममता भुईयां चुनाव लड़ रही हैं. वो राजद की उम्मीदवार हैं. उनके समर्थन में पार्टी के बड़े नेता प्रचार में जुटे हैं. वो रोजगार को बड़ा चुनावी मुद्दा बता रहे हैं.

Statement of State President Sanjay Kumar Singh Yadav while campaigning in support of RJD candidate Mamta Bhuiyan from Palamu
डिजाइन फोटो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 11:21 AM IST

Updated : May 6, 2024, 11:33 AM IST

राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव से बातचीत करते संवाददाता नीरज कुमार (ETV BHARAT)

पलामूः लोकसभा चुनाव की गर्माहट झारखंड में भी बढ़ गई है. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं का दौरान शुरू हो गया है. पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे ने राजनीतिक तापमान और भी बढ़ा दिया है. बीजेपी के दूसरे नेताओं का भी आने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड दौरे पर आ रहे है. अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मत की अपील कर रहे हैं.

बात अगल लालू यादव की पार्टी राजद की करें तो झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल मात्र पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है. पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार ममता भुईयां हैं. उनके समर्थन में पार्टी के बड़े नेताओं ने ताकत लगाई है और वे लगातार कैंप कर रहे हैं. पलामू लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ग्रामीण इलाके में कैंप कर रहे हैं. इस दौरान वो राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के लिए वोट मांग रहे हैं. संजय कुमार सिंह यादव पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर रहे थे.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र की पहली सरकार है, जिसने बच्चों के कॉपी-किताब पर भी टैक्स लगया है. उन्होंने कहा कि रोजगार और सिंचाई बड़ा मुद्दा है. 30 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, साथ ही साथ तकनीकी जानकारी रखने वाले युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा जाएगा.

राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव से बातचीत करते संवाददाता नीरज कुमार (ETV BHARAT)

पलामूः लोकसभा चुनाव की गर्माहट झारखंड में भी बढ़ गई है. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं का दौरान शुरू हो गया है. पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे ने राजनीतिक तापमान और भी बढ़ा दिया है. बीजेपी के दूसरे नेताओं का भी आने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड दौरे पर आ रहे है. अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मत की अपील कर रहे हैं.

बात अगल लालू यादव की पार्टी राजद की करें तो झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल मात्र पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है. पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार ममता भुईयां हैं. उनके समर्थन में पार्टी के बड़े नेताओं ने ताकत लगाई है और वे लगातार कैंप कर रहे हैं. पलामू लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ग्रामीण इलाके में कैंप कर रहे हैं. इस दौरान वो राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के लिए वोट मांग रहे हैं. संजय कुमार सिंह यादव पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर रहे थे.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र की पहली सरकार है, जिसने बच्चों के कॉपी-किताब पर भी टैक्स लगया है. उन्होंने कहा कि रोजगार और सिंचाई बड़ा मुद्दा है. 30 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, साथ ही साथ तकनीकी जानकारी रखने वाले युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा- पानी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां से खास बातचीत: पलामू में जलसंकट दूर करना प्राथमिकता, बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर काम करेंगी

लालू प्रसाद यादव की पलामू में रैली चाहता है राजद! कई दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार

Last Updated : May 6, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.