पलामूः लोकसभा चुनाव की गर्माहट झारखंड में भी बढ़ गई है. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं का दौरान शुरू हो गया है. पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे ने राजनीतिक तापमान और भी बढ़ा दिया है. बीजेपी के दूसरे नेताओं का भी आने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड दौरे पर आ रहे है. अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मत की अपील कर रहे हैं.
बात अगल लालू यादव की पार्टी राजद की करें तो झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल मात्र पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है. पलामू लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार ममता भुईयां हैं. उनके समर्थन में पार्टी के बड़े नेताओं ने ताकत लगाई है और वे लगातार कैंप कर रहे हैं. पलामू लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ग्रामीण इलाके में कैंप कर रहे हैं. इस दौरान वो राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के लिए वोट मांग रहे हैं. संजय कुमार सिंह यादव पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर रहे थे.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र की पहली सरकार है, जिसने बच्चों के कॉपी-किताब पर भी टैक्स लगया है. उन्होंने कहा कि रोजगार और सिंचाई बड़ा मुद्दा है. 30 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, साथ ही साथ तकनीकी जानकारी रखने वाले युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा- पानी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा
लालू प्रसाद यादव की पलामू में रैली चाहता है राजद! कई दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार