जमशेदपुरः चंपई सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने बधाई दी है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने भले ही फ्लोर टेस्ट के लिए दस दिन का समय दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने पांच जनवरी को विधानसभा का सत्र बुला लिया है. जब साल में पहली बार विधानसभा बुलाया जाता है तो राज्यपाल का संबोधन होगा उसके बाद वे लोग विश्वास का मत दाखिल करेंगे. विश्वासमत मिल जाएगा तो वे फिर कुछ वैधानिक काम करेंगे, इसलिए उन्होंने विधानसभा बुलाया है.
उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी है उनको काम करने देना चाहिए, बातचीत के दौरान सरयू राय ने चंपई सोरेन को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन से आशा है कि जो गलतिया हेंमत सोरेन ने अपनी सरकार में की उसे दोहराएंगे नहीं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सबसे बड़ी गलती थी कि रघुवर दास की सरकार में सबसे ज्यादा जो अनियमितता करने वाले, दलाली करने वाले, घोटाला करने वाले थे उन सबों उन्होंने अपने यहां रख लिया. मैंने इसको लेकर कई बार सचेत भी किया था, इस दौरान हमने कई बार उन्हें मिलकर कहा था, लेकिन उन्होंने हमारी सलाह को तवज्जो नही दी और अंत में जो रघुवर दास की सरकार में घोटाला करने वाले थे उन लोगों ने फिर घोटाला किया. वे लोग बच गए, लेकिन मुख्यमंत्री फंस गए.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इन सब से सबक लेकर सीखे और जो भी करें संविधान के हिसाब से और नियम के हिसाब से करें. मुख्यमंत्री पद पर बैठा हुआ व्यक्ति नियम तोड़ेगा और संविधान के खिलाफ काम करेगा तो चोर, उचक्के और बेईमानों से क्या उम्मीद रखी जा सकती है. हेमंत सोरेन की सरकार ने वैसे लोगों को खूब संरक्षण दिया, जिन पर आरोप लगे थे, जिनके नतीजा निकला कि उन्हें जेल जाना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले जयराम महतो, कहा - इस प्रकरण से सभी नाराज
झामुमो के निशाने राजभवन और बीजेपी, सुप्रियो ने पूछा- बहुमत के बावजूद किसके इशारे पर मौन थे महामहिम