श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर में भाजपा कार्यकर्ता आभार सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में श्रीगंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और हार पर चिंतन किया. पूर्व विधायक बलवीर लूथरा ने बिना नाम लिए हुए पार्टी के कई नेताओं पर भीतरघात के आरोप लगाए.
आपको बता दें कि श्रीगंगानगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान चुनाव में हार के बाद रायसिंहनगर पहंची थी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि भाजपा एक मजबूत पार्टी है. श्रीगंगानगर में भले ही भाजपा की जीत नहीं हो पाई, लेकिन वे हर समय पार्टी और कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी की हार को लेकर चिंतन किया गया.
पढ़ें: भाजपा के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने पार्टी छोड़ी....कहा...BJP ..जयचंदों की पार्टी बन गई है
पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी की लोकसभा चुनाव में हार को लेकर पार्टी के जयचंदों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी पार्टी में बैठे जयचंदों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किया. जिससे लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने भीतरघात किया.
कार्यक्रम में भाजपा द्वारा आपातकाल पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं आपातकाल की स्थिति पर भी पार्टी नेताओं ने विचार रखे. वक्ताओं ने आपातकाल को इतिहास का काला दिवस बताया. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी प्रियंका बेलान ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत से उन्हें बहुत वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि जनता से किए वादे पूरे किये जाएंगे. कार्यकर्ताओं की मेहनत से लगातार तीसरी बार केन्द्र में NDA की सरकार बनी है. विपक्षी पार्टी ने भ्रम फैलाने का कार्य किया.