भिवानी: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पतन का सबसे बड़ा कारण होगा. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है.
जेजीपी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हलके के कई गावों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लेकर बुरी भविष्यवाणी की और केजरीवाल पर कटाक्ष किए.
दुष्यंत चौटाला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा है. अभी नीतीश कुमार ने इस गठबंधन को छोड़ा है. इसके बाद ममता बनर्जी और आप इस गठबंधन से अलग होंगे. इंडिया गठबंधन आने वाले समय में कांग्रेस के पतन का सबसे बड़ा कारण बनेगा.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया. उन्होंने केजरीवाल द्वारा 28 जनवरी को जींद रैली में राजनीति छोड़ने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वो इतने बड़े अर्थशास्त्री हैं तो पंजाब की अर्थव्यवस्था का इतना बुरा हाल क्यों है. हरियाणा पंजाब से छोटा राज्य होने के बावजूद जीएसटी और टैक्स कलेक्शन में सबसे आगे हैं.
हरियाणा कांग्रेस द्वारा किए जा रहे चुनावी वादों पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे ही वायदे राजस्थान में भी किए थे. देश हो या हरियाणा, 2024 का चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा. इसके बाद कांग्रेस पूरी तरह से बिखर जाएगी. हरियाणा में लोकसभा चुनाव में बीजेपी व जेजेपी के गठबंधन पर दुष्यंत ने कहा कि दोनों पार्टियां अपनी तैयारी कर रही है. सीट शेयरिंग को लेकर भविष्य ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का विपक्ष पर निशाना, कहा- 2024 होगा कांग्रेस का अंतिम चुनाव
ये भी पढ़ें- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा दावा, बोले- उचाना से ही लडूंगा चुनाव