ETV Bharat / state

कैलाश चौधरी बोले- जनता का फैसला सिर-आंखों पर, परिवार के लिए हमेशा रहूंगा तत्पर - Kailash Chaudhary On Defeat - KAILASH CHAUDHARY ON DEFEAT

Kailash Chaudhary On Defeat, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से हार के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता का फैसला सिर-आंखों पर. वो हमेशा इस क्षेत्र के लिए काम करते रहेंगे.

Kailash Chaudhary On Defeat
अपनी हार पर बोले कैलाश चौधरी (ETV BHARAT Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 6:56 AM IST

बाड़मेर. त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कैलाश चौधरी बामुश्किल अपनी जमानत बचा पाए. वहीं, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने यहां जीत दर्ज की. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान और भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. चुनावी नतीजे के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की 36 कौम की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सिर-आंखों पर. साथ ही कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है. चौधरी ने कहा कि गत चुनाव में इस क्षेत्र की जनता ने एक आम किसान परिवार के बेटे को देश की सर्वोच्च पंचायत में अपना प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य दिया था. इस ऋण को कभी वो चुका नहीं सकते हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में इस क्षेत्र की भागीदारी और हर संभव सेवा वो करते रहेंगे. इतना ही नहीं कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र के लोग उनके परिवार हैं और वो इस परिवार के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, बीजेपी 14 पर तो कांग्रेस गठबंधन ने 11 सीटों पर की जीत हासिल - Lok Sabha Election Results 2024

बता दें कि इस बार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी की इस चुनाव में साख दांव पर लगी थी. 26 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद से ही यह चर्चाए थी कि इस सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय के बीच टक्कर है. वहीं, मंगलवार को मतगणना में भी ऐसा ही हुआ. कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और रविन्द्र सिंह भाटी के बीच यहां कड़ी टक्कर देखने को मिली, जबकि भाजपा के कैलाश चौधरी शुरुआत से ही पीछे रहे.

बाड़मेर. त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कैलाश चौधरी बामुश्किल अपनी जमानत बचा पाए. वहीं, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने यहां जीत दर्ज की. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान और भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. चुनावी नतीजे के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की 36 कौम की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सिर-आंखों पर. साथ ही कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है. चौधरी ने कहा कि गत चुनाव में इस क्षेत्र की जनता ने एक आम किसान परिवार के बेटे को देश की सर्वोच्च पंचायत में अपना प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य दिया था. इस ऋण को कभी वो चुका नहीं सकते हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में इस क्षेत्र की भागीदारी और हर संभव सेवा वो करते रहेंगे. इतना ही नहीं कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र के लोग उनके परिवार हैं और वो इस परिवार के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, बीजेपी 14 पर तो कांग्रेस गठबंधन ने 11 सीटों पर की जीत हासिल - Lok Sabha Election Results 2024

बता दें कि इस बार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी की इस चुनाव में साख दांव पर लगी थी. 26 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद से ही यह चर्चाए थी कि इस सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय के बीच टक्कर है. वहीं, मंगलवार को मतगणना में भी ऐसा ही हुआ. कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और रविन्द्र सिंह भाटी के बीच यहां कड़ी टक्कर देखने को मिली, जबकि भाजपा के कैलाश चौधरी शुरुआत से ही पीछे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.