साहिबगंज: आज माघ मास की पूर्णिमा तिथि है. इस शुभ अवसर पर राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में राजकीय माघी मेला शुरू हो गया है. इस शुभ अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने की परंपरा है. इसके लिए सफाहोड़ आदिवासी और विंदिन समुदाय के लोग बड़ी संख्या में राजमहल पहुंचे हैं. राजमहल अनुमंडल के इस राजकीय माघी मेले में कई राज्यों से सफाहोड़ आदिवासी पहुंचे हैं. ये आदिवासी समुदाय सफेद कपड़े पहनते हैं और पूजा करते समय नाचते-गाते हैं.
वहीं, तीनपहाड़ जंक्शन से श्रद्धालुओं के लिए राजमहल स्टेशन तक पहुंचने के लिए सिर्फ छह बोगी वाली ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. हालांकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की भी पहल की है.
गंगा स्नान और पूजा-पाठ के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोगों की भीड़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है. साथ ही सुख-शांति की प्राप्ति होती है. लोग गंगा स्नान भी कर रहे हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं.
श्रीराम महायज्ञ का भी आयोजन
गंगा घाट के अलावा शहर के हर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ जुटी है. शहर के महादेवगंज में भी श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है. माघी पूर्णिमा के अवसर पर इस नौ कुंडीय यज्ञ में लोग आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. यह जिले का महत्वपूर्ण यज्ञ माना जाता है. इस यज्ञ के लिए अयोध्या और मथुरा से 200 से ज्यादा साधु पहुंचे हैं. इस यज्ञ में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से भी लोग आ रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी तैयार है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 94 पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. हर जगह कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Magh Purnima: साहिबगंज के गंगा नदी में आस्था की डूबकी, लोगों ने स्नान-ध्यान के साथ की पूजा-अर्चना
यह भी पढ़ें: माघ महीने की पूर्णिमा तिथि, समारोह आयोजन करने के आज का दिन शुभ