ETV Bharat / state

5 सितंबर को होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान स्थगित, सीएम और राज्यपाल दोनों नहीं हो पाएंगे शामिल - MP Teachers Program Postponed - MP TEACHERS PROGRAM POSTPONED

राजधानी भोपाल में शिक्षक दिवस पर होने वाले प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम के दो मुख्य अतिथि ही कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. सीएम मोहन यादव के पिता के निधन के चलते वह नहीं आ पाएंगे. वहीं राज्यपाल का एम्स में इलाज चल रहा है.

MP TEACHERS PROGRAM POSTPONED
5 सितंबर को होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान स्थगित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:57 PM IST

भोपाल: राजधानी में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, इस कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथों ही उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र मिलना था. वहीं मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले थे, लेकिन सीएम के पिता का स्वर्गवास होने के कारण वो भोपाल से बाहर हैं. वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी अस्वस्थ हैं, उनका एम्स में ईलाज चल रहा था. ऐसे में इस कार्यक्रम में दोनों का शामिल होना संभव नहीं था. इसलिए इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.

शिक्षकों ने कहा सीएम और राज्यपाल के हाथ से ही मिले पुरस्कार

बता दें कि पहले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित 14 शिक्षकों को राज्यपाल और सीएम के हाथ से प्रमाणपत्र व पुरस्कार मिलना था, लेकिन इस कार्यक्रम में दोनों के शामिल नहीं होने से शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम आगे बढ़ाने का निवेदन किया था. उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों में सीएम और राज्यपाल के हाथों पुरस्कार लेना गर्व की बात होती है. फोटोग्राफ भी होते हैं, जो जीवनभर याद दिलाते रहते हैं, लेकिन जब दोनों इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो इसे आगे बढ़ाना ही उचित होगा.

चयनित शिक्षकों को मिलेगी 25 हजार रुपये की राशि

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए 14 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसके साथ पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था. इन सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये की राशि का चेक और शाल-श्रीफल से सम्मान होना था. इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए 8 प्राथमिक व माध्यमिक और 6 उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का चयन किया गया है.

इन प्राथमिक व माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का हुआ चयन

दमोह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की शीला पटेल, शाजापुर जिले के शासकीय नवीन प्रायमरी स्कूल ताजपुर के वैभव तिवारी, ग्वालियर जिले के शासकीय माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार के बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला कउआखेड़ा के राकेश कुमार मालवीय, गुना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला समरसिंगा के राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ जिले के बांगुपरा शासकीय प्राथमिक स्कूल के सुरेश कुमार दांगी, खंडवा जिले की शा. प्राथमिक शाला झूमरखाली की शिक्षिका नीतू ठाकुर, सिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला भीरा खंडवा के शिक्षक संजय कुमार रजक के नाम शामिल हैं.

यहां पढ़ें...

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा शुरू, शिप्रा के तट पर होगी अंत्येष्टि

पंचतत्व में विलीन हुए मोहन यादव के पिता, सीएम बेटे सहित राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से दी विदाई

उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

इंदौर के गुरुकुलम महू के जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा के शासकीय उत्कृष्ट उमावि की शिक्षिका अमिता शर्मा, मंदसौर के शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर-2 की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना, भोपाल के शासकीय उत्कृष्ट उमावि के व्याख्याता राजेंद्र जसूजा, उज्जैन के शासकीय कन्या उमावि सराफा की उच्च माध्यमिक शिक्षक ज्योति तिवारी, शहडोल के शासकीय एमएलवी उमावि की अंजना द्विवेदी का नाम शामिल हैं.

भोपाल: राजधानी में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, इस कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथों ही उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र मिलना था. वहीं मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले थे, लेकिन सीएम के पिता का स्वर्गवास होने के कारण वो भोपाल से बाहर हैं. वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी अस्वस्थ हैं, उनका एम्स में ईलाज चल रहा था. ऐसे में इस कार्यक्रम में दोनों का शामिल होना संभव नहीं था. इसलिए इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.

शिक्षकों ने कहा सीएम और राज्यपाल के हाथ से ही मिले पुरस्कार

बता दें कि पहले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित 14 शिक्षकों को राज्यपाल और सीएम के हाथ से प्रमाणपत्र व पुरस्कार मिलना था, लेकिन इस कार्यक्रम में दोनों के शामिल नहीं होने से शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम आगे बढ़ाने का निवेदन किया था. उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों में सीएम और राज्यपाल के हाथों पुरस्कार लेना गर्व की बात होती है. फोटोग्राफ भी होते हैं, जो जीवनभर याद दिलाते रहते हैं, लेकिन जब दोनों इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो इसे आगे बढ़ाना ही उचित होगा.

चयनित शिक्षकों को मिलेगी 25 हजार रुपये की राशि

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए 14 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसके साथ पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था. इन सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये की राशि का चेक और शाल-श्रीफल से सम्मान होना था. इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए 8 प्राथमिक व माध्यमिक और 6 उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का चयन किया गया है.

इन प्राथमिक व माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का हुआ चयन

दमोह जिले के शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की शीला पटेल, शाजापुर जिले के शासकीय नवीन प्रायमरी स्कूल ताजपुर के वैभव तिवारी, ग्वालियर जिले के शासकीय माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार के बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला कउआखेड़ा के राकेश कुमार मालवीय, गुना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला समरसिंगा के राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ जिले के बांगुपरा शासकीय प्राथमिक स्कूल के सुरेश कुमार दांगी, खंडवा जिले की शा. प्राथमिक शाला झूमरखाली की शिक्षिका नीतू ठाकुर, सिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला भीरा खंडवा के शिक्षक संजय कुमार रजक के नाम शामिल हैं.

यहां पढ़ें...

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा शुरू, शिप्रा के तट पर होगी अंत्येष्टि

पंचतत्व में विलीन हुए मोहन यादव के पिता, सीएम बेटे सहित राजनीतिक हस्तियों ने नम आंखों से दी विदाई

उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में इन शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

इंदौर के गुरुकुलम महू के जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा के शासकीय उत्कृष्ट उमावि की शिक्षिका अमिता शर्मा, मंदसौर के शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर-2 की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना, भोपाल के शासकीय उत्कृष्ट उमावि के व्याख्याता राजेंद्र जसूजा, उज्जैन के शासकीय कन्या उमावि सराफा की उच्च माध्यमिक शिक्षक ज्योति तिवारी, शहडोल के शासकीय एमएलवी उमावि की अंजना द्विवेदी का नाम शामिल हैं.

Last Updated : Sep 4, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.