रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य एवं वस्तु सेवा कर ने शुक्रवार को रायपुर में कार्रवाई की है. कथित तौर पर कर चोरी के आरोप में दो फर्मों की तलाशी ली है. उनके मालिकों के खिलाफ काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है. इसके अलावा स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने कार्य में बाधा डालने के आरोप में भी केस दर्ज किया है. इस कार्रवाई की पुष्टि जीएसटी स्टेट टीम ने की है.
जीएसटी की कार्रवाई से मचा हड़कंप: जीएसटी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जीएसटी ने काम में बाधा डालने और धमकी देने का केस दर्ज किया है. जीएसटी टीम ने इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि यह तलाशी और जब्ती अभियान फर्जी फर्मों को हटाने के लिए भौतिक सत्यापन करने के विभाग के प्रयासों का हिस्सा था. स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा को विभाग ने कार्रवाई के लिए नियुक्त किया था.
रायपुर के इन इलाकों में हुई कार्रवाई: इन्हें गुढ़ियारी क्षेत्र में मुनीश कुमार शाह के स्वामित्व वाली मेसर्स योगेश कमर्शियल और दलदल सिवनी में राहुल शर्मा के स्वामित्व वाली मेसर्स श्री जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन का दौरा करने के लिए कहा था. जिससे अनियमितताओं की शिकायतों के बाद उनके व्यवसायों का भौतिक सत्यापन किया जा सके.
निजी फर्म के प्रतिनिधियों पर लगे गंभीर आरोप: जीएसटी ने निजी फर्म के मुनीश कुमार शाह और राहुल शर्मा पर कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. जीएसटी टीम ने अपने दो अधिकारियों के साथ इन पर बदसलूकी और धमकाने का आरोप लगाया है.
सोर्स: पीटीआई