धमतरी : धमतरी के पुराने कृषि मंडी में लगने वाला किसान बाजार एक बार फिर खुल गया है. साल 2017 में इस बाजार की शुरुआत की गई थी.तब तत्कालीन कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने प्रदेश के पहले किसान बाजार का उद्घाटन किया था.मकसद था किसानों के ताजा उत्पादों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना.लेकिन कोरोना काल के दौरान बाजार बंद हुआ.स्थिति जब सामान्य हुई तो ये बाजार दोबारा ना खुला.लेकिन धमतरी जिले की नई कलेक्टर नम्रता गांधी ने किसानों के लिए शुरु किए गए इस बाजार को दोबारा खुलवाया.इस दौरान कलेक्टर ने खुद किसानों से सब्जियां खरीदी.
किसान बाजार अब फ्रेश बाजार : कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में किसान बाजार को खोला गया. कलेक्टर नम्रता गांधी ने किसान बाजार को नये रूप में पेश करते हुए फ्रेश बाजार कहा. फ्रेश बाजार में साफ-सफाई, बिजली, पानी, पार्किंग जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने कृषि,नगर निगम और उद्यानिकी विभाग के अफसरों को दिए.
क्या होगा फायदा ? : फ्रेश बाजार में शहर के आसपास के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसानों को फायदा होगा. जो अपनी साग-सब्जी, फल और अन्य उत्पादों को सुबह 7 से 10 बजे तक करेंगे.इस दौरान आसपास के लोगों को ताजी सब्जियां मिलेंगी. साथ ही किसानों को अपने उत्पादन का सही मूल्य भी मिलेगा.
किसानों को जगी नई उम्मीद : किसानों ने बताया कि पिछली बार देखरेख के अभाव में किसान बाजार बंद हो गया था. मंडी परिसर में ही किसानों के सब्जी के लिए लाखों रुपए खर्च कर कोल्ड स्टोरेज मशीन भी लगाई गई थी.लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण मशीन के कई पुर्जे खराब हो चुके हैं. वहीं साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण बहुत सा सामान चोरी हो गया हैं. इस बार कलेक्टर ने फिर से किसान बाजार की शुरुआत की है. किसानों ने उम्मीद जताया है कि व्यवस्था ठीक हुई तो बाजार अच्छे से चलेगा.
कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई
सी मार्ट में मिल रही गुझिया, अनरसा और पेड़े जैसी शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाइयां