ETV Bharat / state

गोंडा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली बाइक रैली, संतकबीरनगर में कलक्ट्रेट पर हुई नारेबाजी - bike rally in Sant Kabir Nagar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:31 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 8:48 PM IST

यूपी के कई जिलों में गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली (restoration of old pension) को लेकर राज्य कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. जिले भर में बाइक रैली निकाली गई.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली बाइक रैली
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली बाइक रैली (Photo credit: ETV Bharat)

संतकबीरनगर/गोंडा : यूपी के संतकबीरनगर जिले में गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी विभागों से पहुंचे कर्मचारियों ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा हमारी पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जाता है तो वह संसद भवन घेरने का काम करेंगे.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है, जहां पर गुरुवार को विभिन्न विभागों में तैनात राज्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया. हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूर्व जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम ने कहा कि जिस तरीके से विधायक और संसद को पेंशन दिया जाता है उस तरीके से राज्य कर्मचारियों को भी पेंशन लागू किया जाए. राज्य कर्मचारी लगातार अपनी सेवा देते रहते हैं, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाली की तरफ ध्यान नहीं दे रही है अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं पूरी की तो वह विधानसभा से लेकर लोकसभा का घेराव करते हुए सरकार को गिराने का काम करेंगे.

गोंडा में हजारों की संख्या में सड़कों पर मार्च निकालकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन : जिले में गुरुवार को तमाम प्रदेश और जिले भर के कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां एक और देश के तमाम हिस्सों में यूपीएस और एनपीएस का विरोध चल रहा है, वहीं गोंडा जिले में भी लगभग एक दर्जन कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर नारेबाजी की. संयुक्त कर्मचारी, राज्य कर्मचारी रेलवे, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षकों के तमाम संगठनों ने मिलकर मोर्चा खोला और आवाज बुलंद की. महात्मा गांधी पार्क से लेकर कलक्ट्रेट परिसर तक कर्मचारी संगठनों ने पैदल और बाइक जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस सरकारी विभाग में चार महीने से नहीं मिली सैलरी-पेंशन, आखिर क्या है वजह - up government employees news

यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बुलंदशहर में की समीक्षा बैठक, कहा- लंबित मामले तेजी से निपटाएं - Babita Chauhan in Bulandshahr

संतकबीरनगर/गोंडा : यूपी के संतकबीरनगर जिले में गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी विभागों से पहुंचे कर्मचारियों ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा हमारी पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जाता है तो वह संसद भवन घेरने का काम करेंगे.

पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है, जहां पर गुरुवार को विभिन्न विभागों में तैनात राज्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया. हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूर्व जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम ने कहा कि जिस तरीके से विधायक और संसद को पेंशन दिया जाता है उस तरीके से राज्य कर्मचारियों को भी पेंशन लागू किया जाए. राज्य कर्मचारी लगातार अपनी सेवा देते रहते हैं, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाली की तरफ ध्यान नहीं दे रही है अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं पूरी की तो वह विधानसभा से लेकर लोकसभा का घेराव करते हुए सरकार को गिराने का काम करेंगे.

गोंडा में हजारों की संख्या में सड़कों पर मार्च निकालकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन : जिले में गुरुवार को तमाम प्रदेश और जिले भर के कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां एक और देश के तमाम हिस्सों में यूपीएस और एनपीएस का विरोध चल रहा है, वहीं गोंडा जिले में भी लगभग एक दर्जन कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर नारेबाजी की. संयुक्त कर्मचारी, राज्य कर्मचारी रेलवे, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षकों के तमाम संगठनों ने मिलकर मोर्चा खोला और आवाज बुलंद की. महात्मा गांधी पार्क से लेकर कलक्ट्रेट परिसर तक कर्मचारी संगठनों ने पैदल और बाइक जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

यह भी पढ़ें : यूपी के इस सरकारी विभाग में चार महीने से नहीं मिली सैलरी-पेंशन, आखिर क्या है वजह - up government employees news

यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बुलंदशहर में की समीक्षा बैठक, कहा- लंबित मामले तेजी से निपटाएं - Babita Chauhan in Bulandshahr

Last Updated : Sep 26, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.