ETV Bharat / state

पीतांबरा देवी के द्वार पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, 40 मिनट तक मां के पूजन में क्या मांगा? - MINISTER UDAY PRATAP IN DATIYA

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप दतिया पहुंचे. उन्होने यहां मां पीतांबरा के दर्शन कर आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक मां बगलामुखी का पूजन किया.

MP STATE EDUCATION MINISTER in datiya
पीतांबरा माता के द्वार पर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Dec 9, 2024, 12:25 PM IST

दतिया : प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने रविवार को पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा की और आशार्वाद लिया. प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह इससे पहले ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. शादी समारोह में शामिल होकर वे सपत्नीक दतिया पहुंचे. मां बगलामुखी की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा भी की.

40 मिनट तक मां बगलामुखी का पूजन

पीतांबरा पीठ के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ शिक्षा मंत्री का पूजन संपन्न कराया. इसके शिक्षा मंत्री ने प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव जी का जल अभिषेक किया. जानकारी के अनुसार मंत्री उदय प्रताप करीब 40 मिनट मंदिर में रुक कर मां बगलामुखी की आराधना में लीन दिखे. दतिया पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अफसर भी मौजूद रहेय मंदिर में दर्शन कर सड़क मार्ग से नर्मदापुरम के लिए रवाना हो गए.

rao uday pratapsingh in pitambara temple
शिक्षा मंत्री ने 40 मिनट तक किया पूजन (Etv Bharat)

शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बनाई दूरी

मंदिर में दर्शन करने के बाद शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. कुछ पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री से चर्चा करने की कोशिश की लेकिन वे बिना कुछ बोले ही निकल गए. गौरतलब है कि राव उदय प्रताप सिंह 2009 से 2023 तक लगातार 3 बार नर्मदापुरम (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) गाडरवारा से विधायक रहे हैं और वर्तमान में मोहन यादव सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं. उदय प्रताप सिंह मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी करीबी माने जाते हैं.

दतिया : प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने रविवार को पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा की और आशार्वाद लिया. प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह इससे पहले ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. शादी समारोह में शामिल होकर वे सपत्नीक दतिया पहुंचे. मां बगलामुखी की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा भी की.

40 मिनट तक मां बगलामुखी का पूजन

पीतांबरा पीठ के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ शिक्षा मंत्री का पूजन संपन्न कराया. इसके शिक्षा मंत्री ने प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव जी का जल अभिषेक किया. जानकारी के अनुसार मंत्री उदय प्रताप करीब 40 मिनट मंदिर में रुक कर मां बगलामुखी की आराधना में लीन दिखे. दतिया पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अफसर भी मौजूद रहेय मंदिर में दर्शन कर सड़क मार्ग से नर्मदापुरम के लिए रवाना हो गए.

rao uday pratapsingh in pitambara temple
शिक्षा मंत्री ने 40 मिनट तक किया पूजन (Etv Bharat)

शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बनाई दूरी

मंदिर में दर्शन करने के बाद शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. कुछ पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री से चर्चा करने की कोशिश की लेकिन वे बिना कुछ बोले ही निकल गए. गौरतलब है कि राव उदय प्रताप सिंह 2009 से 2023 तक लगातार 3 बार नर्मदापुरम (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) गाडरवारा से विधायक रहे हैं और वर्तमान में मोहन यादव सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं. उदय प्रताप सिंह मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी करीबी माने जाते हैं.

Last Updated : Dec 9, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.