ETV Bharat / state

कांग्रेस का नया मंत्र : काम करने वालों को जिम्मेदारी, जी चुराने वालों को आराम... - CONGRESS STATE LEVEL MEETING

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि संगठन को मंडल स्तर तक चुस्त-दुरुस्त बनाएंगे. सरकार की नाकामियों को भी सामने रखेंगे.

Congress State Level  Meeting
कांग्रेस की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 8:40 PM IST

जयपुर: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि नए साल में कांग्रेस नए कलेवर में नजर आएगी. इस बदलाव के लिए कवायद पूरी कर ली गई है. अब सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही जो पदाधिकारी सक्रियता से काम कर रहे हैं. उनका प्रमोशन होगा और काम या संगठन की गतिविधियों से जी चुराने वाले पदाधिकारियों की छुट्टी होगी. इसके लिए बाकायदा सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिह्नित कर लिया है. डोटासरा ने साफ कहा कि जो काम करेगा, उसे जिम्मेदारी दी जाएगी और काम नहीं करने वालों को आराम दिया जाएगा. संगठन की मजबूती के लिए यह सतत प्रक्रिया है.

डोटासरा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में सक्रिय और निष्क्रिय लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. जहां भी लगेगा कि सक्रिय कार्यकर्ता पदाधिकारी बनने से रह गया तो उसे मौका दिया जाएगा. जो काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें आराम देने का फार्मूला लागू किया जाएगा. सभी जिला कांग्रेस कमेटियों में चिंतन शिविर के फैसलों की पालना की जाएगी. कांग्रेस के संगठन की मजबूती का काम किया जाएगा और सभी जिलों में बैठक के बाद जनसुनवाई भी की जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: शहीद स्मारक से राजभवन तक 18 को पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस, अडाणी-मणिपुर पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल

भजनलाल सरकार की विफलता पर ​टेली फिल्म: उन्होंने बताया कि हमने सरकार की विफलताओं को लेकर एक टेलीफिल्म भी बनवाई है. इसका 19 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा. डोटासरा ने कहा, पदाधिकारियों के साथ आज एक महीने का कार्यक्रम साझा किया गया है. प्रदेश और केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाया जाएगा. इसके तहत 20 और 21 दिसंबर को पार्टी के प्रमुख नेता हर संभाग मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद 22 और 23 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर जिलों के प्रभारी और वरिष्ठ नेता प्रेस वार्ता करेंगे. इसी तरह 25 और 26 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए प्रभारी सहित अन्य प्रमुख नेता प्रेस वार्ता कर सरकार की एक साल की विफलताएं बताएंगे.

राजभवन का किया जाएगा घेराव: उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार काम-धाम कर नहीं रही है. सिर्फ सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रही है. कभी विज्ञापन दे रहे हैं. कभी प्रधानमंत्री को बुला रहे हैं. कभी इन्वेस्टमेंट समिट कर रहे हैं. लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस के संविधान रक्षक कार्यक्रम की समीक्षा और आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस बैठक में उन पदाधिकारियों को भी टास्क दिए जाएंगे. जिन्हें चुनाव के दौरान प्रदेश प्रभारी ने नियुक्ति दी थी. वे बोले- 18 दिसंबर को केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर राजभवन का घेराव किया जाएगा.

30 से डोटासरा-जूली लेंगे जिलों में बैठक: डोटासरा ने बताया कि 30 दिसंबर से वे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जिलों में जाकर जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेंगे. इसकी शुरुआत 30 दिसंबर को सवाई माधोपुर से होगी और अगले दिन 31 को वे करौली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे. इस क्रम में सभी 40 जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली जाएंगी.

यह भी पढ़ें: डोटासरा बोले- कमजोर पैरवी से छूट रहे पेपर लीक के आरोपी, अभी भी पकड़ से दूर 'मगरमच्छ'

पायलट के फोटो को लेकर बैठक में विवाद: प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में फोटो को लेकर विवाद सामने आया. बैठक के बैनर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की फोटो नहीं होने की बात को लेकर बैठक में मौजूद पायलट समर्थक पदाधिकारियों ने अपनी आपत्ति जताई. इस पर प्रोटोकॉल का हवाला दिया गया. विवाद बढ़ने पर डोटासरा ने कहा, सभी पदाधिकारी हमारे सम्माननीय हैं. इससे जुड़े सवाल पर डोटासरा ने कहा, यह हमारा आपस का मामला है. पदाधिकारियों को अपनी बात रखने का अधिकार है. हम सब एकजुट हैं.

जहां भी नियमों की अनदेखी, वहां एक्शन ले सरकार: जयपुर में कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यहां सरकार में रिसाव हो रहा है. जहां कहीं भी नियमों की अनदेखी हो रही है. सरकार को गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, यह गंभीर मुद्दा है. वे बोले- मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे एएसआई का निधन हो जाता है और सरकार को चिंता नहीं है. यह सरकार प्रदेश की संपदा बड़े उद्योगपतियों को बेचने में लगी है.

जयपुर: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि नए साल में कांग्रेस नए कलेवर में नजर आएगी. इस बदलाव के लिए कवायद पूरी कर ली गई है. अब सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही जो पदाधिकारी सक्रियता से काम कर रहे हैं. उनका प्रमोशन होगा और काम या संगठन की गतिविधियों से जी चुराने वाले पदाधिकारियों की छुट्टी होगी. इसके लिए बाकायदा सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिह्नित कर लिया है. डोटासरा ने साफ कहा कि जो काम करेगा, उसे जिम्मेदारी दी जाएगी और काम नहीं करने वालों को आराम दिया जाएगा. संगठन की मजबूती के लिए यह सतत प्रक्रिया है.

डोटासरा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में सक्रिय और निष्क्रिय लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. जहां भी लगेगा कि सक्रिय कार्यकर्ता पदाधिकारी बनने से रह गया तो उसे मौका दिया जाएगा. जो काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें आराम देने का फार्मूला लागू किया जाएगा. सभी जिला कांग्रेस कमेटियों में चिंतन शिविर के फैसलों की पालना की जाएगी. कांग्रेस के संगठन की मजबूती का काम किया जाएगा और सभी जिलों में बैठक के बाद जनसुनवाई भी की जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: शहीद स्मारक से राजभवन तक 18 को पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस, अडाणी-मणिपुर पर केंद्र की चुप्पी पर सवाल

भजनलाल सरकार की विफलता पर ​टेली फिल्म: उन्होंने बताया कि हमने सरकार की विफलताओं को लेकर एक टेलीफिल्म भी बनवाई है. इसका 19 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा. डोटासरा ने कहा, पदाधिकारियों के साथ आज एक महीने का कार्यक्रम साझा किया गया है. प्रदेश और केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाया जाएगा. इसके तहत 20 और 21 दिसंबर को पार्टी के प्रमुख नेता हर संभाग मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद 22 और 23 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर जिलों के प्रभारी और वरिष्ठ नेता प्रेस वार्ता करेंगे. इसी तरह 25 और 26 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए प्रभारी सहित अन्य प्रमुख नेता प्रेस वार्ता कर सरकार की एक साल की विफलताएं बताएंगे.

राजभवन का किया जाएगा घेराव: उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार काम-धाम कर नहीं रही है. सिर्फ सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रही है. कभी विज्ञापन दे रहे हैं. कभी प्रधानमंत्री को बुला रहे हैं. कभी इन्वेस्टमेंट समिट कर रहे हैं. लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस के संविधान रक्षक कार्यक्रम की समीक्षा और आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस बैठक में उन पदाधिकारियों को भी टास्क दिए जाएंगे. जिन्हें चुनाव के दौरान प्रदेश प्रभारी ने नियुक्ति दी थी. वे बोले- 18 दिसंबर को केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर राजभवन का घेराव किया जाएगा.

30 से डोटासरा-जूली लेंगे जिलों में बैठक: डोटासरा ने बताया कि 30 दिसंबर से वे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जिलों में जाकर जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेंगे. इसकी शुरुआत 30 दिसंबर को सवाई माधोपुर से होगी और अगले दिन 31 को वे करौली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे. इस क्रम में सभी 40 जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली जाएंगी.

यह भी पढ़ें: डोटासरा बोले- कमजोर पैरवी से छूट रहे पेपर लीक के आरोपी, अभी भी पकड़ से दूर 'मगरमच्छ'

पायलट के फोटो को लेकर बैठक में विवाद: प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में फोटो को लेकर विवाद सामने आया. बैठक के बैनर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की फोटो नहीं होने की बात को लेकर बैठक में मौजूद पायलट समर्थक पदाधिकारियों ने अपनी आपत्ति जताई. इस पर प्रोटोकॉल का हवाला दिया गया. विवाद बढ़ने पर डोटासरा ने कहा, सभी पदाधिकारी हमारे सम्माननीय हैं. इससे जुड़े सवाल पर डोटासरा ने कहा, यह हमारा आपस का मामला है. पदाधिकारियों को अपनी बात रखने का अधिकार है. हम सब एकजुट हैं.

जहां भी नियमों की अनदेखी, वहां एक्शन ले सरकार: जयपुर में कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यहां सरकार में रिसाव हो रहा है. जहां कहीं भी नियमों की अनदेखी हो रही है. सरकार को गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, यह गंभीर मुद्दा है. वे बोले- मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे एएसआई का निधन हो जाता है और सरकार को चिंता नहीं है. यह सरकार प्रदेश की संपदा बड़े उद्योगपतियों को बेचने में लगी है.

Last Updated : Dec 16, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.