ETV Bharat / state

यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित कार्यभार संभाला - Rajesh Verma took charge - RAJESH VERMA TOOK CHARGE

मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष राजेश वर्मा ने ने उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित कार्यभार ग्रहण कर लिया.

Photo Credit- ETV Bharat
राजेश वर्मा ने ने उपाध्यक्ष और सदस्यों सहित कार्यभार ग्रहण किया (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. यह नियुक्ति राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों, जातियों के सम्मेलनों, रक्षा उपायों से संबंधित शिकायतों के निराकरण और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाने के उद्देश्य से की गई है.

कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ मिश्रिख के सांसद अशोक रावत, सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मनोज कुमार सागर, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक सुनील वर्मा और अन्य प्रमुख जन प्रतिनिधि भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद थे. गौरतलब है कि राजेश वर्मा सीतापुर संसदीय सीट से पहली बार 1999 में बहुजन समाज पार्टी से चुनकर लोकसभा पहुंचे थे.

2004 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें बसपा प्रत्याशी के रूप में जीत मिली. 2014 में वह भाजपा में आ गए और सीतापुर सीट से ही 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जीते. हालांकि 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर से पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है.

इस अवसर पर राजेश वर्मा के साथ उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल और सदस्यों के रूप में मेला राम पवार, वासुदेव मौर्य, विनोद यादव, शिवमंगल बियार, लक्ष्मण सिंह, डॉ. मुराहू राजभर, प्रमोद सैनी, करूणा शंकर पटेल, रामशंकर साहू, विनोद सिंह और कु.ऋचा राजपूत ने भी अपने-अपने पदों का कार्यभार संभाला.

ये भी पढ़ें- 22 सितंबर तक ट्रेन से यात्रा करने से पहले देख लें ये लिस्ट, कौन कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, किसका बदला रूट - Railway canceled many trains

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. यह नियुक्ति राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों, जातियों के सम्मेलनों, रक्षा उपायों से संबंधित शिकायतों के निराकरण और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाने के उद्देश्य से की गई है.

कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ मिश्रिख के सांसद अशोक रावत, सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मनोज कुमार सागर, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक सुनील वर्मा और अन्य प्रमुख जन प्रतिनिधि भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद थे. गौरतलब है कि राजेश वर्मा सीतापुर संसदीय सीट से पहली बार 1999 में बहुजन समाज पार्टी से चुनकर लोकसभा पहुंचे थे.

2004 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें बसपा प्रत्याशी के रूप में जीत मिली. 2014 में वह भाजपा में आ गए और सीतापुर सीट से ही 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जीते. हालांकि 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर से पराजय का सामना करना पड़ा. इसके बाद पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है.

इस अवसर पर राजेश वर्मा के साथ उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल और सदस्यों के रूप में मेला राम पवार, वासुदेव मौर्य, विनोद यादव, शिवमंगल बियार, लक्ष्मण सिंह, डॉ. मुराहू राजभर, प्रमोद सैनी, करूणा शंकर पटेल, रामशंकर साहू, विनोद सिंह और कु.ऋचा राजपूत ने भी अपने-अपने पदों का कार्यभार संभाला.

ये भी पढ़ें- 22 सितंबर तक ट्रेन से यात्रा करने से पहले देख लें ये लिस्ट, कौन कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, किसका बदला रूट - Railway canceled many trains

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.