इंदौर। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक लाइव शो में फिल्म एक्टर सलमान खान का जोक उड़ाया है. इससे सलमान खान के प्रशंसक आहत हैं. कामरा की टिप्पणी से गुस्साए सलमान खान के प्रशंसक फैजान अंसारी ने मुंबई से इंदौर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन सौंपा है. फैजान ने पुलिस से स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. फैजान का कहना है कि वह जल्द ही कामरा के खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे.
कॉमेडियन कामरा की टिप्पणी से सलमान के प्रशंसक नाराज
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत करने वाले मुंबई के फैजान अंसारी का कहना है "सलमान की जन्मस्थली इंदौर है. कामरा की टिप्पणी से इंदौरवासियों को ठेस पहुंची है. इसलिए मुंबई से आकर इंदौर पुलिस से शिकायत की है." वहीं, इस मामले में पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है. फैजान ने कामरा से मांग की है कि तुरंत अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें. अगर कामरा माफी नहीं मांगते हैं तो इंदौर की जिला अदालत में 50 करोड़ रुपए की मानहानि का केस लगाएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में बढ़ते क्राइम पर लगाम कसने खुद सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, देर रात लिया ये फैसला विराट कोहली से मिलने जाली फांद गया फैन, अब इंदौर पुलिस थाने में करेगी जोरदार 'खातिरदारी' |
अब तक कई लोगों के खिलाफ मानहानि का केस कर चुके फैजान
शिकायतकर्ता का आरोप है "बीते दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक लाइव शो के दौरान सलमान खान की इमेज खराब करने की कोशिश की. लाइव शो के दौरान उन्होंने कहा कि सलमान खान बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ मारपीट करते हैं तो क्यों ना हम भी सलमान खान का मजाक बनाएं." इस टिप्पणी से सलमान खान के प्रशंसकों में रोष व्याप्त है. फैजान अंसारी का कहना है "वह अभी तक कई फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री के साथ ही बड़ी सेलिब्रिटीज के खिलाफ भी परिवाद लगा चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने पूनम पांडेय की मौत का मजाक उड़ाने वाले के खिलाफ भी परिवाद लगाया था."