आजमगढ़ : लालगंज लोकसभा के सरायमीर बाजार के खरेवा मोड़ पर आयोजित जनसभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र व प्रदेश सरकर पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है. नौजवानों को रोजगार न देना पड़े इसलिए भाजपा सरकार पेपर लीक करा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसाएगी. अखिलेश यादव लालगंज लोकसभा में सपा प्रत्याशी दरोगा सरोज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान हो रहा है. आखिरी तक जब पूर्वांचल का चुनाव व सातवां चरण खत्म होगा तब भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने किसान को संकट में डाल दिया, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, पैदावार बढ़ाने पर कोई काम नहीं किया और पैदावार की सही कीमत दे रहे हैं. नौजवानों को बेरोजगारी के हवाले कर दिया है. 30 लाख सरकारी नौकरियां दिल्ली में खाली हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, पेपर लीक कराए गई.
अखिलेश ने तंज कसा कि पेपर लीक नहीं हुए यो कराए गए, जो लोग बुलडोजर से डराते हैं उनके कार्यकाल में पेपर लीक कौन कराएगा. इसलिए जानबूझ कर पेपर लीक किए गए. काित नौकरी और आरक्षण न देना पड़े. इन्होंने जानबूझकर नौजवानों के साथ खिावाड़ किया है. भाजपा ने नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया है. पीएम का नाम लिए बिना कहा कि चार सौ पार इसलिए बोल रहे हैं कि 543 सीटें, चार सौ पार का मतलब 143 सीटें और जनता इन्हें 140 के लिए तरसाएगी. आजमगढ़ में विकास के मुद्दे पर कहा कि सभी लोग जानते हैं कि आजमगढ़ में हवाई पटटी नेताजी ने बनाई थी. उसके बाद बड़ा पिछली सरकार में मैने किया था. इसको और आगे लेकर गए. एयरपोर्ट का बनाना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाना, सड़कों की सुविधाएं बढ़ाना आदि तमाम काम यहां समाजवादियों ने कराए.
जनसभा में चले ईंट-पत्थर चले, भगदड़; पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आजमगढ़ जिले के सरायमीर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर बवाल देखने को मिला. अखिलेश यादव के सामने मंच तक पहुंचने की होड़ में कार्यकर्ताओं ने आपस में ही मारपीट कर दी और ईंट-पत्थर और कुर्सियां फेंकी. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति संभाली और लाठी चार्ज कर उपद्रवियों के तितर बितर किया. इसके बाद अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया.
आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा हुई. अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ता उनके पास पहुंचने की कोशिश करने लगे. इसके चलते जमकर बवाल हो गया. कार्यकर्ता एक दूसरे पर ईंट पत्थर और कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से शांति की अपील करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. सपा कार्यकर्ताओं का उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठियां भांजकर उपद्रवियों के खदेड़ा. इसके बाद जनसभा शुरू हो सकी.
अखिलेश की सभाओं में क्यों हो रहा बार-बार हंगामा?
बता दें कि इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की कई सभाओं में हंगामा, मारपीट और भगड़ की नौबत आ चुकी है. संत कबीरनगर में भी अखिलेश की सभा में हंगामा हुआ था. बैरिकेडिंग तोड़ मंच तक कार्यकर्ता पहुंच गए थे. जिससे कुछ समय के लिए भगदड़ का माहौल बन गया. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मंच के पास से लोगों को हटाया. वहीं प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रविवार को सभा होनी थी, लेकिन वहां कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हालात यह हो गए कि मंच पर बैठे अखिलेशे समर्थकों से शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन समर्थक मानने को तैयार नहीं थे. अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की.