ETV Bharat / state

स्टाफ नर्स के साथ बेरहमी: अवैध संबंध के शक में महिला ने मां-पिता के साथ बनाया था बंधक, रेप का भी आरोप - BRUTALITY WITH STAFF NURSE

पीड़िता ने कहा- स्कूटी से गिराकर जंगल में खींच ले गए आरोपी. पुलिस कर रही जांच.

स्टाफ नर्स के साथ बेरहमी.
स्टाफ नर्स के साथ बेरहमी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 2:20 PM IST

जालौन: जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को सरकारी नर्स के साथ मारपीट, रेप की कोशिश के मामले में पुलिस की जांच में अवैध संबंध का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के रिश्ते में देवर के साथ संबंध थे. उसी की पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की है. अभी तक की जांच में गैंगरेप की बात सामने नहीं आई है. छानबीन की जा रही है. इधर, अस्पताल में भर्ती नर्स ने आरोप लगाया है कि मारपीट के साथ प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई गई.

घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर चुर्खी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है. गुरुवार को स्कूटी से सुबह ड्यूटी के लिए निकली थी. मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखर खेड़ा के पास आरोपी महिला ने अपने पिता और मां के साथ मिलकर स्कूटी से गिरा दिया. उसको पकड़कर जंगल में ले गई. जहां उसको बंधक बनाकर जमकर मारा पीटा. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नर्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती नर्स ने मारपीट करने वालों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. साथ ही प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने का आरोप लगाया.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला उस पर शक करती है कि उसके पति के साथ उसके अवैध संबंध हैं. इसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. उसके बाद आरोपी महिला ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. उसने बदला लेने के लिए दो लोगों को साथ लेकर उसके साथ गलत काम कराया और उसका मोबाइल, नकदी लूट लिया. साथ ही मारापीटा.

इस घटना के बारे में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सीओ कालपी के निर्देशन में घटना की जांच की जा रही है. प्रथम तौर पर इस मामले में अवैध संबंध का प्रकरण सामने आ रहा है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जालौन में सरकारी पैकिंग में बेची जा रही नकली खाद, रेड के बाद सेंटर सील

जालौन: जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को सरकारी नर्स के साथ मारपीट, रेप की कोशिश के मामले में पुलिस की जांच में अवैध संबंध का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के रिश्ते में देवर के साथ संबंध थे. उसी की पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की है. अभी तक की जांच में गैंगरेप की बात सामने नहीं आई है. छानबीन की जा रही है. इधर, अस्पताल में भर्ती नर्स ने आरोप लगाया है कि मारपीट के साथ प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई गई.

घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर चुर्खी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है. गुरुवार को स्कूटी से सुबह ड्यूटी के लिए निकली थी. मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखर खेड़ा के पास आरोपी महिला ने अपने पिता और मां के साथ मिलकर स्कूटी से गिरा दिया. उसको पकड़कर जंगल में ले गई. जहां उसको बंधक बनाकर जमकर मारा पीटा. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नर्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती नर्स ने मारपीट करने वालों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. साथ ही प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने का आरोप लगाया.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला उस पर शक करती है कि उसके पति के साथ उसके अवैध संबंध हैं. इसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. उसके बाद आरोपी महिला ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. उसने बदला लेने के लिए दो लोगों को साथ लेकर उसके साथ गलत काम कराया और उसका मोबाइल, नकदी लूट लिया. साथ ही मारापीटा.

इस घटना के बारे में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सीओ कालपी के निर्देशन में घटना की जांच की जा रही है. प्रथम तौर पर इस मामले में अवैध संबंध का प्रकरण सामने आ रहा है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जालौन में सरकारी पैकिंग में बेची जा रही नकली खाद, रेड के बाद सेंटर सील

Last Updated : Dec 1, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.