धनबादः होली के मद्देनजर एसएसपी ने आवास से फ्लैग मार्च निकाला. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सीसीआर डीएसपी, टाइगर पुलिस फ्लैग मार्च में शामिल रहे. घनी आबादी क्षेत्र में भ्रमण किया गया. शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का संदेश एसएसपी ने दिया. हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की एसएसपी ने चेतावनी दी है. पुलिस पदाधिकारियों को भी चौकस रहने के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं.
जिला पुलिस होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से चौकस है. खासकर होली में हुड़दंग करने वालों लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. होली से पहले वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने एक साथ बाइक से फ्लैग मार्च निकाला. एसएसपी आवास से वरीय पुलिस अधीक्षक खुद बाइक चलाकर सिटी सेंटर, रंगाटांड़, बैंक मोड़, धनसार होते हुए मोमको मोड़ सरायढेला बिग बाजार होते हुए शहर का चक्कर लगाया.
वहीं एसएसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य है लोग सौहार्द्रपूर्ण माहौल खुशी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाए. किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाए. खासकर मनचलों पर विशेष नजर है. ऐसे देखा जाता है कि होली के हुड़दंग में मनचले युवक लड़कियों पर रंग फेक कर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं. वैसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी. साथ ही लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है. इसको देखते हुए पुलिस सतर्क है.
ये भी पढ़ेंः
Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण
धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, मिनी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद