ETV Bharat / state

संवेदनहीन और लापरवाह पदाधिकारियों पर रांची एसएसपी ने गिराई गाज, कई हुए सस्पेंड - POLICE OFFICIALS SUSPENDED

रांची एसएसपी ने लापरवाह और संवेदनहीन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है.

SSP suspended several police officials for negligence during duty in Ranchi
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 8:45 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में हुई छेड़खानी की वारदातें और उसमें पुलिस अफसर और कर्मियों के द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर रांची पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कड़ा रुख दिखाते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को निलंबित करने की अनुशंसा की है.

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह बताया गया है की रांची के अपर बाजार (थाना कोतवाली) क्षेत्र में एक कन्या विद्यालय की लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में जब स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी गई थी तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई. इस अकर्मण्यता और लापरवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन एवं विभागीय के कार्यवाही की अनुशंसा रांची डीआईजी से की है.

14 दिसंबर को भी बरियातू थाना से मिली थी शिकायत

इससे पूर्व भी 14 दिसंबर को बरियातू थाना के जमादार शंकर ठाकुर और मुंशी शशि कुमार को इसलिए निलंबित किया था क्योंकि एक मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आवेदिका बरियातू थाना गई थी. उन दोनों ने आवेदिका का आवेदन न लेकर मामले का क्षेत्राधिकार लालपुर थाना का बताते हुए लालपुर थाना जाने की सलाह दी थी. इसको लेकर रांची एसएसपी ने उन दोनों पर भी कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की तलाश, सीसीटीवी से सामने आया मामला, सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED

रांचीः राजधानी रांची में हुई छेड़खानी की वारदातें और उसमें पुलिस अफसर और कर्मियों के द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर रांची पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कड़ा रुख दिखाते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को निलंबित करने की अनुशंसा की है.

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह बताया गया है की रांची के अपर बाजार (थाना कोतवाली) क्षेत्र में एक कन्या विद्यालय की लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में जब स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी गई थी तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई. इस अकर्मण्यता और लापरवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन एवं विभागीय के कार्यवाही की अनुशंसा रांची डीआईजी से की है.

14 दिसंबर को भी बरियातू थाना से मिली थी शिकायत

इससे पूर्व भी 14 दिसंबर को बरियातू थाना के जमादार शंकर ठाकुर और मुंशी शशि कुमार को इसलिए निलंबित किया था क्योंकि एक मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आवेदिका बरियातू थाना गई थी. उन दोनों ने आवेदिका का आवेदन न लेकर मामले का क्षेत्राधिकार लालपुर थाना का बताते हुए लालपुर थाना जाने की सलाह दी थी. इसको लेकर रांची एसएसपी ने उन दोनों पर भी कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की तलाश, सीसीटीवी से सामने आया मामला, सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS

इसे भी पढ़ें- स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.