ETV Bharat / state

ड्यूटी की जगह हो रही थी शराब पार्टी, SSP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - Three policemen suspended in Nainital

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 7, 2024, 8:14 PM IST

Three policemen suspended in Nainital, Policemen liquor party in Nainital, Nainital SSP Prahlad Meena ड्यूटी में लापरवाही तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ी. नैनीताल एसएसपी ने तीनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही ड्यूटी के दौरान शराब पार्टी कर रहे थे.

Etv Bharat
SSP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड (Etv Bharat)

हल्द्वानी: हमेशा से अपने कड़क कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है. निलंबित तीनों पुलिसकर्मी नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के चलते तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित किया है. उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा शराब की पार्टी की जा रही थी. जहां प्रथम दृष्टिया ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने सामने आई है.

एसएसपी ने नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात कॉस्टेबल शंकर सिंह, दीपक सिंह राणा और मनोज सिंह राना को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्परता से ड्यूटी करने के दिये निर्देश हैं. उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नैनीताल में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन इस तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नगदी और ज्वेलरी लौटाकर पुलिस ने दिलाई मुस्कान: थाना काठगोदाम पुलिस ने 1.5 लाख की नगदी और ज्वेलरी लौट कर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. पुलिस के अनुसार पुलिस की 112 सूचना पर एक व्यक्ति के द्वारा बैग भवाली से बोलेरो मैक्स गाड़ी में छूट जाना बताया. जिसमें 1,80,000 रुपए कैश व सोने की दो झुमके व एक सोने की अंगूठी होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर काठगोदाम क्षेत्र में उक्त वाहन की तलाश की गयी. काठगोदाम पुलिस द्वारा अथक प्रयास से बोलेरो वाहन को ढूढकर उक्त बैग को मुसाफिर को वापस लौटाया गया. सोने, चांदी व कैश से भरे बैग को वापस पाकर मुसाफिर ने किया काठगोदाम, नैनीताल पुलिस का आभार जताया है.

हल्द्वानी: हमेशा से अपने कड़क कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है. निलंबित तीनों पुलिसकर्मी नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के चलते तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित किया है. उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा शराब की पार्टी की जा रही थी. जहां प्रथम दृष्टिया ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने सामने आई है.

एसएसपी ने नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात कॉस्टेबल शंकर सिंह, दीपक सिंह राणा और मनोज सिंह राना को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्परता से ड्यूटी करने के दिये निर्देश हैं. उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नैनीताल में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन इस तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नगदी और ज्वेलरी लौटाकर पुलिस ने दिलाई मुस्कान: थाना काठगोदाम पुलिस ने 1.5 लाख की नगदी और ज्वेलरी लौट कर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. पुलिस के अनुसार पुलिस की 112 सूचना पर एक व्यक्ति के द्वारा बैग भवाली से बोलेरो मैक्स गाड़ी में छूट जाना बताया. जिसमें 1,80,000 रुपए कैश व सोने की दो झुमके व एक सोने की अंगूठी होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर काठगोदाम क्षेत्र में उक्त वाहन की तलाश की गयी. काठगोदाम पुलिस द्वारा अथक प्रयास से बोलेरो वाहन को ढूढकर उक्त बैग को मुसाफिर को वापस लौटाया गया. सोने, चांदी व कैश से भरे बैग को वापस पाकर मुसाफिर ने किया काठगोदाम, नैनीताल पुलिस का आभार जताया है.

पढे़ं- उत्तराखंड ट्रैकिंग हादसा: 'एक ही दिन दुनिया में आया कर्नाटक का दंपति और एक ही साथ कहा अलविदा' - Uttarakhand Trekking Tragedy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.