श्रीनगर: एसएसपी पौड़ी ने श्रीनगर बाजार चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जबकि चौकी में तैनात होमगॉर्ड के जवानों को जिला कमांडेंट होमगॉर्ड ऑफिस पौड़ी भेज दिया है. इसके अलावा मामलों को लेकर जांच कमेटी का गठन कर विभागीय जांच भी बैठा दी है. पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एसएसपी पौड़ी को भेजी जाएगी.
ऑडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप: दरअसल, सोशल मीडिया में ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है. वायरल ऑडियो में एक पुलिसकर्मी होली पर शराब की पार्टी को लेकर सहकर्मियों को पार्टी की जानकारी दे रहा है. साथ ही इस कथित ऑडियो में एक लिस्ट भी तैयार करवाने की बात की जा रही है, जिसमें होमगार्ड के जवानों को भी शामिल करने की बात की जा रही है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस ऑडियो के बाद अब पौड़ी पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जांच बैठा कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले में श्रीनगर बाजार चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी और दो होमगार्डों पर गाज गिरी है.
पढ़ें-हल्द्वानी में जाम में फंसे एसएसपी मीणा, ड्यूटी से गायब कॉन्सटेबल को किया सस्पेंड
एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश: एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत पुलिस से संबंधित एक आडियो वायरल हो रहा है. जिस संबंध में चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है. इसके अतिरिक्त मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ जनपद पुलिस का नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने 3 लाख रुपये की 07.25 ग्राम स्मैक और 165 ग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया.