ऋषिकेश: हरिद्वार कांवड़ मेला 2024 चल रहा है. इसी बीच देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया और बेहतर ड्यूटी करने वाली दो महिला पुलिस कर्मियों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया. साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ मेले की पार्किंग का निरीक्षण भी किया.
अपने चरम पर चल रही है कांवड़ यात्रा 2024: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस समय कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है. डाक कांवड़ भी काफी तेजी से आ रही है. ऐसे में गर्मी और बारिश के बीच ड्यूटी करना किसी चुनौती से कम नहीं है, इसलिए पुलिस कर्मियों को मोटिवेशन के लिए उनका हौसला अफजाई किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.
कांवड़ यात्रा सुरक्षित करने पर पुलिस का फोकस: अजय सिंह ने बताया कि गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो इस पर पुलिस का पूरा फोकस बना हुआ है. उन्होंने कहा कि तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं को देखने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.
हरिद्वार में कांवड़ियों की धूम: बता दें कि कांवड़ यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़िये अलग-अलग अंदाज में कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं. कांवड़ यात्रा में बाहुबली कांवड़ और भगवान राम की कांवड़ भी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-