अल्मोड़ा: एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं स्वयं सेवकों ने योजनाओं का लाभ न दिए जाने पर आक्रोश जताया है. मंगलवार को चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए और सरकार से मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
एसएसबी की सिफारिशों पर कार्रवाई करने की मांग: अल्मोड़ा के गांधी पार्क में संगठन के वक्ताओं ने कहा कि एसएसबी की ओर से गुरिल्लाओं के लिए भेजी गई सिफारिशों पर अभी तक काम नहीं हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग उठाई कि 9 मई 2011 को एसएसबी की ओर से गुरिल्लाओं के लिए भेजी गई सिफारिशों पर जल्द कार्रवाई की जाए.
गुरिल्लाओं को वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल करने की मांग: सरकार की ओर से चलाई जा रही वाइब्रेंट विलेज योजना में गुरिल्लाओं को भी शामिल किया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजी गई हिम प्रहरी योजना को भी जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए.
स्वयं सेवकों की ओर से राज्य सरकार से मांग की गई थी कि 20 दिसंबर 2023 को गुरिल्लाओं के समायोजन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसमें क्या प्रगति हुई. इसके लिए जिन अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे, उनकी समीक्षा बैठक जल्द बुलाई जाए. ताकि, गुरिल्लाओं की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई हो सके.
वहीं, कार्रवाई में देरी पर गुरिल्लाओं ने आक्रोश जताया. गुरिल्लाओं ने कहा कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो वो दोबारा से आंदोलन करेंगे. गौर हो कि सरकारी विभागों में समायोजन और पेंशन की मांग को लेकर एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवक (गुरिल्ला) समय-समय पर आवाज मुखर करते हैं
ये भी पढ़ें-