ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर चीनी घुसपैठ; SSB जवानों ने चीन के दो नागरिक और एक तिब्बती शरणार्थी को किया गिरफ्तार - SSB Arrested Chinese Men - SSB ARRESTED CHINESE MEN

सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे. सीमा पर जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. दोनों हिंदी और अंग्रेजी भाषा को नहीं समझ सके. सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Etv Bharat
सोनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 2:13 PM IST

महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिक सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों को भारत में घुसपैठ कराने के दौरान एक तिब्बती युवक को भी जवानों ने गिरफ्तार किया है. दोनों चीनी नागरिक एवं तिब्बती शरणार्थी से आईबी सहित अन्य खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

भारत नेपाल सीमा पर चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे. सीमा पर जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. दोनों हिंदी और अंग्रेजी भाषा को नहीं समझ सके. सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस दौरान दोनों नागरिकों के सम्बंध में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य युवक को भी एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि पहले पकड़े गए दोनों नागरिक चीनी हैं. जबकि तीसरा युवक तिब्बती शरणार्थी है. एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार लिया है. तीनों के पास कोई वैध कागजात न होने के कारण पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीसरे व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा किया गया है.

ये भी पढ़ेंः नेपाल के लिए भी लगेगा पासपोर्ट; पड़ोसी देश की संसद में रखा गया प्रस्ताव, सीमा पर लगेंगे कटीले तार

महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिक सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों को भारत में घुसपैठ कराने के दौरान एक तिब्बती युवक को भी जवानों ने गिरफ्तार किया है. दोनों चीनी नागरिक एवं तिब्बती शरणार्थी से आईबी सहित अन्य खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

भारत नेपाल सीमा पर चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे. सीमा पर जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. दोनों हिंदी और अंग्रेजी भाषा को नहीं समझ सके. सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस दौरान दोनों नागरिकों के सम्बंध में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य युवक को भी एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि पहले पकड़े गए दोनों नागरिक चीनी हैं. जबकि तीसरा युवक तिब्बती शरणार्थी है. एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार लिया है. तीनों के पास कोई वैध कागजात न होने के कारण पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीसरे व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा किया गया है.

ये भी पढ़ेंः नेपाल के लिए भी लगेगा पासपोर्ट; पड़ोसी देश की संसद में रखा गया प्रस्ताव, सीमा पर लगेंगे कटीले तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.